Nagpur Violence : औरंगजेब विवाद के बाद Nagpur में भड़की हिंसा, दो गुटों में टकराव, हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल

Nagpur Violence : महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब को लेकर बवाल मचा हुआ है। यहां दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए हैं। आरोप है कि एक हरे रंग की चादर को जला दिया गया। इसके बाद हिंसा भड़क गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। कई वाहनों में आग भी लगा दी गई। घटना नागपुर के महल इलाके की है। यहां हालात को काबू करने पहुंचे कई पुलिसकर्मी भी हिंसा में घायल हो गए हैं। इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है।

झड़प के बाद धारा 144 लागू। Nagpur Violence

दो पक्षों के बीच झड़प के बाद पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। महाराष्ट्र पुलिस ने लोगों से इलाके में शांति बनाए रखने में मदद की अपील की है। हिंसा के बाद पुलिस ने महल में तलाशी अभियान चलाया। हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस ने लोगों को बेवजह बाहर न निकलने की हिदायत दी है।

हिंसा भड़कने के बाद कई वाहनों में आग लगा दी गई।

हिंसा भड़कने के बाद उपद्रवियों ने महल इलाके में आगजनी की। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इस दौरान एक जेसीबी मशीन को भी आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौजूद हैं और हिंसा के साथ-साथ आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर में हिंसा कोतवाली और गणेशपेठ तक फैल गई। रात तक हालात मुश्किल हो गए। इसके चलते पूरे इलाके में धारा 144 लगानी पड़ी।

महाराष्ट्र में क्यों और कैसे भड़की हिंसा? Nagpur Violence

दक्षिणपंथी संगठन के लोग औरंगजेब की मजार को हटाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच अफवाह फैल गई कि प्रदर्शनकारियों ने मुस्लिम समुदाय की पवित्र किताब जला दी है। इस अफवाह के फैलने के बाद पूरे इलाके में हिंसा शुरू हो गई। अफवाह के बाद मध्य नागपुर में तनाव पैदा हो गया और पुलिस पर पथराव किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि चिटनिस पार्क और महल इलाकों में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।

Read Also : Kalpana chawla News : अंतरिक्ष में Kalpana chawla की मौत थी भयावह घटना, दूसरा मिशन ही बन गया अंतिम मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *