रीवा। रीवा से महानगरों के लिए हवाई सफर का सपना अब सपना नही बल्कि हकीकत में होने जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी भोपाल से जो जानकारी आ रही है उसके तहत रीवा से नई दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। सब कुछ ठीक रहा तो 26 अक्टूबर से नई दिल्ली के लिए 72 सीटर विमान उड़ान भर सकता है। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से प्रस्ताव तैयार कर नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा गया है। संभावना है कि जल्द ही शेड्यूल जारी हो सकता है। जो तैयारी की जा रही है उसके तहत यह सेवा अभी सप्ताह में 3 दिन के लिए शुरू की जाएगी, आगे चलकर इसे नियमित रूप से चलाया जाएगा।
एलाइंस एयर कंपनी करेगी शुरूआत
रीवा से नईदिल्ली के लिए एटीआर-72 विमान की सेवा एलाइंस एयर कंपनी की ओर से किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब रीवा से बड़े विमान उड़ान भरेगा, क्योकि एयरपोर्ट बनने के बाद से छोटे विमानों की आवाजाही शुरू हो गई थी, जबकि रीवा एयर पोर्ट से दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों के लिए हवाई सेवा की मांग की जाती रही है। एटीआर-72 विमान सेवा शुरू करने के लिए कंपनी के अधिकारियों ने रीवा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों की ओर से भी इसकी तैयारियां की जा रही हैं।
नई दिल्ली के बाद इंदौर और नवी मुंबई की बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी
रीवा से विमान सेवा शुरू करने के लिए जो तैयारी की जा रही है। उसके तहत रीवा से नई दिल्ली के लिए हवाई सेवा की शुरुआत होने के बाद इंदौर के लिए नियमित उड़ान प्रारंभ होगी। इसका संचालन इंडिगो एयरलाइंस करेगी। यह कंपनी भी 72 सीटर विमान सेवा शुरू करेगी। इंडिगो ने रीवा में स्टेशन बनाने से जुड़े काम शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि जनवरी तक कंपनी अपना काम पूरा करे लेगी, जबकि इंडिगो ने विंटर सीजन के लिए 26 अक्टूबर से 28 मार्च तक के लिए शेड्यूल जारी किया है। इस हवाई सेवा से रीवा नवी मुंबई तक जुड़ने जा रहा है, क्योकि रीवा से इंदौर प्लेन की टाइमिंग नवी मुंबई के आसपास ही रखी जाएगा, ताकि रीवा से मुंबई तक लोग हवाई यात्रा एक ही टिकट पर कर सकें।