Villagers troubled by foul smell of rotten paddy in Rewa: रीवा जिले के बैकुंठपुर से करीब 4 किलोमीटर दूर ग्राम उमरी विपणन केंद्र कैंप में खुले में पड़ी धान से आ रही भयंकर दुर्गंध से ग्रामीणों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। यहां नागरिक आपूर्ति निगम की लापरवाही से सड़न ले रही धान का उठाव नहीं हो पा रहा है। जिससे अब आसपास के रहवासी परेशान हो रहे हैं। राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित सिरमौर के उमरी केंद्र अंतर्गत गांव दर्जनों गांव, ग्राम उमरी, भेड़रहा, गहनौउआ, बैकुंठपुर, बरओं, बदरांव, तिवरियान के सैकड़ों किसान कार्यालय काउंटर पर पहुंच गए और टोकन के हिसाब से यूरिया डीएपी खाद लेने के उपरांत अजीब सी दुर्गंध से परेशान हो गए। बतादें कि रविवार को हल्की बरसात के बाद 3 साल से खराब पड़ी धान की बदबू यहां और बढ़ गई है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कतार पर लगे किसानों को सांस लेने भी बड़ी मुश्किलें हो रही थी।
वहीं जिम्मेदारों की लापरवाही इस कदर है कि धान सड़ने से पूरे कैंप में अजीब सी दुर्गंध के बाद भी उसका उठाव नहीं हो रहा है। और इसके कारण विकराल समस्या बनी हुई है। हजारों बोरी सरकारी धान यहां डंप है जिस पर प्रशासन का लाखों का नुकसान हुआ है वहीं क्षेत्रीय गोदाम प्रभारी उमरी द्वारिका प्रसाद बैगा का कहना है कि यह नागरिक आपूर्ति विभाग क्षेत्र का मसला है इसकी मुझे जान जानकारी नहीं है।