सीधी: नैकिन में ग्रामीणों ने 300 बोरी अवैध खाद पकड़ी, नायब तहसीलदार पर मामला दबाने का लगाया आरोप

Villagers seize 300 bags of illegal fertilizer in Sidhi

Villagers seize 300 bags of illegal fertilizer in Sidhi: सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के ग्राम नैकिन में गुरुवार दोपहर ग्रामीणों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक में लदी 300 बोरी अवैध खाद पकड़ी। हालांकि, इस कार्रवाई के बाद नायब तहसीलदार महेंद्र द्विवेदी पर मामले को दबाने और केवल 20 बोरी खाद जब्त करने का गंभीर आरोप लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर बाकी 280 बोरी खाद को वहीं छोड़ दिया, जिससे अवैध कारोबारियों को बचाने और मामले को कमजोर करने का संदेह गहरा गया है।

इसे भी पढ़ें : सतना में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, पिता ने CMHO को लिखा शिकायत पत्र

यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। ग्रामीणों ने जब खाद से भरे ट्रक को देखा, तो उन्होंने तुरंत नायब तहसीलदार महेंद्र द्विवेदी को सूचना दी। नायब तहसीलदार पुलिस टीम (जिसमें सिपाही मोतीलाल रावत और प्रसन्न मिश्रा शामिल थे) के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने ने बताया कि उनकी उपस्थिति में ट्रक से पूरी 300 बोरी खाद उतारी गई थी। लेकिन, ग्रामीणों के अनुसार, तहसीलदार ने केवल 20 बोरी खाद को जब्त कर तहसील कार्यालय भिजवाया और बाकी 280 बोरी को विजय बैस के घर पर ही छोड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि विजय बैस के घर पर लंबे समय से अवैध खाद का भंडारण और बिक्री हो रही है।ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार पर ट्रक ड्राइवर से गुप्त बातचीत कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है।

तहसीलदार की सफाई और विवादित बयान
जब इस संबंध में नायब तहसीलदार महेंद्र द्विवेदी से पूछा गया, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि खाद का भंडारण लाइसेंस के तहत सही था। हालांकि, केवल 20 बोरी खाद जब्त करने और बाकी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि “यह उनका काम है, जिसमें किसी को दखल नहीं देना चाहिए।” उनके इस बयान ने मामले को लेकर विवाद और गहरा दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस अवैध कारोबार की जानकारी पहले से थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस घटना ने सीधी प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने पूरे मामले की गहन जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *