Villagers angry over road accident in Maihar set fire to Haiva truck: मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात करीब साढ़े 12 बजे सड़क हादसे से नाराज ग्रामीणों ने हाइवा वाहन में आग लगा दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अमरपाटन टीआई केपी त्रिपाठी ने फायर ब्रिगेड को खबर की, लेकिन दमकल वाहन नहीं पहुंचा, जिसके बाद टीआई समेत मौजूद पुलिस बल ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक हाइवा जलकर खाख हो चुका था।
इस दौरान नाइट गश्त में निकले एसपी सुधीर अग्रवाल ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। दरअसल बर्रेह गांव में कार और हाइवा में सीधी भिड़ंत हो गई थी, जिसमें कार सवार दो लोग घायल हो गए। जिन्हें डायल 100 से अमरपाटन सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां से एक गंभीर घायल को रात में ही संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया।