हरियाणा के भिवानी में रहने वाले ओलिंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह बुधवार को कांग्रेस को छोड़ BJP में शामिल हो गए. उन्होंने नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्य्ता ली. विजेंद्र 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. पार्टी ने उन्हें साउथ दिल्ली से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे हार गए थे.
विजेंद्र जाट समुदाय से आते हैं. ऐसे में वे लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी, राजस्थान और हरियाणा की सीटों पर असर डाल सकते हैं. उन्होंने 2008 में बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज़ मैडल जीता था. एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
भाजपा में शामिल होने के बाद विजेंद्र ने कहा कि मैं विकास और देश की तरक्की के लिए भाजपा से जुड़ा हूं. मैं चाहता हूं कि मैं लोगों का भला कर सकूं।
मैंने हमेशा गलत को गलत सही को सही कहा
हरियाणा के खिलाडियों के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर विजेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने हमेशा गलत को गलत और सही को सही कहा है. मैं भाजपा में शामिल होकर बहुत सारे खिलाडियों को भला करूंगा। कांग्रेस में क्या कमी है कि आप भाजपा में शामिल हो गए, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये तो कांग्रेस वाले बताएंगे कि उनमें क्या कमी है. मैं तो अब भाजपा में शामिल हो गया हूं.
2024 में भिवानी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था
इससे पहले विजेंद्र सिंह ने 2024 में हरियाणा भिवानी से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. हालांकि, उन्होंने इस ऐलान के साथ ही कहा था कि यह फैसला पार्टी करेगी। विजेंद्र सिंघी ने किसान आंदोलन का भी समर्थन किया था. कुछ समय पहले विजेंद्र के आम आदमी पार्ट्री में शामिल होने की चर्चा शुरू हुई थी.
3 महीने किए ट्वीट से सबको चौंकाया
बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने 3 महीने पहले एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा राजनीति को राम-राम भाई’. उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने पॉलिटिक्स से तौबा कर ली है. हालांकि, इसके बाद में उन्होंने इसे ख़ारिज करते हुए राजनीति में सक्रीय रहने का भी ऐलान किया था.