Video surfaced of blatant indecency with a girl in Rewa: रीवा शहर में एक युवती से सरेराह अभद्रता का वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि, एक युवक, युवती को लगातार थप्पड़ मार रहा है, गालियां दे रहा है। लगातार उसके बाल खींच रहा है। वहीं आसपास खड़े लोग तमाशा देखते रहे कोई भी उसकी मदद करने आगे नहीं आया।
घटना का यह वीडियो शुक्रवार देर रात सामने आया। बताया जा रहा है कि मामला शहर के ढेकहा स्थित बीजेपी कार्यालय के पास बनी चौपाटी का है। यह घटना कब की है, इसका खुलासा फ़िलहाल नहीं हुआ है और न ही युवक और युवती के बारे में पता चल सका है।
घटना के संबंध में रीवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई कमलेश साहू ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने खुद संज्ञान लिया है। वीडियो में नजर आ रहे युवक-युवती का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही युवक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।