Mauganj News: पटवारी किरण मिश्रा पर रिश्वत मांगने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई

Mauganj News

Video of Patwari demanding bribe goes viral on social media: मऊगंज जिले के हनुमना हल्का में पदस्थ पटवारी किरण मिश्रा द्वारा सीमांकन कार्य के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पटवारी का एक काश्तकार से रिश्वत मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है।वीडियो में किरण मिश्रा काश्तकार से कहती सुनाई दे रही हैं कि तीन दिन में राशि देने पर सीमांकन का कागज उपलब्ध करा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में गंभीर संकट, वीआईपी क्षेत्र में खतरा, निर्माण गुणवत्ता पर सवाल

मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर संजय कुमार जैन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। हनुमना एसडीएम रश्मि चतुर्वेदी ने पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया, लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया।रविवार को एसडीएम ने आदेश जारी कर किरण मिश्रा को अग्रिम आदेश तक एसडीएम कार्यालय में अटैच कर दिया।

साथ ही, मामले की विभागीय जांच के लिए तहसीलदार हनुमना को जांच अधिकारी और नायब तहसीलदार को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि सीमांकन और अन्य भूमि संबंधी कार्यों में लंबे समय से वसूली की शिकायतें सामने आ रही हैं। इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *