Vastu Tips For Wallet: पैसा केवल हमारी रोजमर्रा की जरूरत ही नहीं होती बल्कि यह हमारे भाग्य का भी प्रतीक होता है। आमतौर पर हम पैसा अपने वॉलेट या पर्स में रखते हैं। वॉलेट और पर्स पैसे को आकर्षित और स्थिर रखने का स्रोत होते हैं। और इनका ऊर्जा संतुलन बैलेंस करना बेहद जरूरी है। जी हां जिस प्रकार हम सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने के लिए अपने घर को वास्तु के अनुसार सजाते हैं। वैसे ही वॉलेट और पर्स का भी ध्यान रखना अनिवार्य है। तब कहीं जाकर धन आपके पर्स और वॉलेट में आकर्षित होता है और इसका फ्लो बढ़ता है।

वॉलेट/पर्स में बनाएं रखें मनी फ्लो ताकि पैसा आता रहे और टिका रहे
कई बार अनजाने में हम अपने पर्स में कुछ ऐसी वस्तु रख देते हैं जो ऊर्जा के फ्लो को बाधित करती है। यह न केवल नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनती है बल्कि आपके पास आर्थिक शक्ति भी आने नहीं देती। आमतौर पर पर्स में पुरानी रसीद, टूटी चाबी, गंदे नोट यहां तक की दवाइयां रखते हैं और यह मनी फ्लो को बाधित करते हैं। और आज हम आपको ऐसे ही कुछ आदतों के बारे में बताएंगे जो कभी भी अपने वॉलेट या पर्स में नहीं रखनी चाहिए।
अपने वॉलेट या पर्स में भूलकर भी कौन सी चीज नहीं रखनी चाहिए
पुराने बिल, रिसिप्ट : कई बार हम लोग अपने पर्स में पुराने बिल रसीद इकट्ठा कर लेते हैं जिनकी असल में कोई जरूरत भी नहीं होती। और यह वस्तुएँ हमारे पर्स और वॉलेट को अव्यवस्थित कर देती है। ऐसे में जरूरी है कि अपने वॉलेट से इन सारी चीजों को दफा करें और मनी फ्लो को बेहतर करें।
और पढ़ें: Vastu Benefit Of Banana Tree: घर में केले का पेड़ लगाकर पाएं धन और संपदा
- गले सड़े फटे नोट: यदि आपके वॉलेट या पर्स में पुराने गले फटे नोट है तो यह भी अशुभ माने जाते हैं। पुराने गले नोट नकारात्मकता आकर्षित करते हैं। ऐसे में कभी भी अपने वॉलेट या पर्स में इस प्रकार के नोट या सिक्के ना रखें बल्कि हमेशा साफ-सुथरे अच्छे हालात वाले नोट व्यवस्थित स्थिति में रखें।
- चाबी पिन बेकार की धातु वाली वस्तुएं: बहुत से लोग अपने वॉलेट या पर्स में बिना किसी काम की चाबियां पिन इत्यादि धातुओं की वस्तुएं रखते हैं जिनका असल में कोई उपयोग नहीं होता। यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं। सबसे पहले अपने पर्स में से इस प्रकार की वस्तुओं को अलग करें खास कर धातु से बनी फालतू वस्तुएं कभी भी अपने पर्स में ना रखें।
- दवाइयां: दवाइयां पर्स या वॉलेट में रखना अशुभ माना जाता है। फिर वह दवाइयां चाहे आयुर्वेदिक हो या एलोपैथिक। दवाइयां पर्स/वॉलेट की ऊर्जा को बाधित करती है और इससे नकारात्मकता बढ़ती है। यदि आपको अपने पर्स में दवाइयां रखनी भी है तो इसके लिए एक अलग से डिब्बा तैयार करें पर्स में खुली दवाइयां बिल्कुल भी ना रखें।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
