Vastu Tips For Money: काले कपड़े में बांध लें फिटकरी, घर में आएगी अपार धन दौलत

Vastu Tips For Money

Vastu Tips For Money: यदि आप भी वास्तु शास्त्र (vastu tips)में विश्वास रखते हैं तो हम लेकर आए हैं आज आपके लिए एक आसान सा उपाय जिसे कर आप अपने घर में अपार धन दौलत प्राप्त कर सकते हैं। जिस उपाय के बारे में आज हम बताने वाले हैं वह चुंबक की तरह काम करता है यह विशेष चुंबक धन संपत्ति(vastu tips for wealth) को अपनी और खींचता है जिससे आपके घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती। इस आसान से उपाय के लिए आपको केवल एक काले कपड़े और थोड़ी सी फिटकरी की जरूरत होती है।

Vastu Tips For Money
Vastu Tips For Money

फिटकरी के इस उपाय से पाएं अपार धन दौलत

आज हम जिस उपाय के बारे में बात करने वाले हैं वह फिटकरी और काले कपड़े के द्वारा किया जाने वाला एक वास्तु सम्मत उपाय है जिसे कर आप घर की बुरी नजर (evil eye removal)को तो दूर कर ही सकते हैं बल्कि साथ ही साथ धन दौलत को भी अट्रैक्ट कर सकते हैं।इस उपाय को करने पर आपके घर में धन संपत्ति खिंची चली आती है। आईए जानते हैं किस प्रकार फिटकरी के इस उपाय से आप अपार खजाने को प्राप्त कर सकते हैं।

फिटकरी से धन को आकर्षित करने के आसान उपाय(vastu tips on how to attract money)

आर्थिक बरकत: यदि आप फिटकरी के कुछ टुकड़ों को काले कपड़े में बांधकर घर में किसी गुप्त जगह पर छुपा कर रख देते हैं तो यह एक चुंबक की तरह काम करती है। यह चुंबक धन संपत्ति को अपनी और खींचता है और आपके घर में सदैव पैसों की बौछार होती है।

सकारात्मक ऊर्जा: आप चाहे तो फिटकरी को घर के मुख्य दरवाजे पर भी किसी लाल कपड़े में बांधकर रख सकते हैं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, साथ ही घर में आर्थिक बरकत भी आती है।

बुरी नज़र से बचाव: घर को और घर के लोगों को बुरी नजर से बचाने के लिए आप फिटकरी के पाउडर को घर की डोरमैट के नीचे भी रोजाना फैला सकते हैं। इससे जब भी कोई बाहरी व्यक्ति घर के अंदर कदम रखता है तो उसकी नेगेटिविटी वही छूट जाती है और घर के लोगों को किसी की नजर नहीं लगती।

और पढ़ें: Mukhya Darwaza Upay: घर के मुख्य दरवाजे पर बांधे यह चीज हमेशा आएगी खुशहाली

बीमारी से मुक्ति: यदि आपके घर में कोई काफी लंबे समय से बीमार है अथवा रोजाना कलह क्लेश हो रहे हैं तो आप नहाने के पानी में फिटकरी मिलाकर भी नहा सकते हैं और बीमार व्यक्ति को इस पानी से नहला भी सकते हैं। ऐसा करने से आए दिन होने वाली बीमारियों से मुक्ति मिलती है और घर के कलर क्लेश भी संपन्न हो जाते हैं।

लक्ष्मी मां का आशीर्वाद: यदि आप अपने घर में माता लक्ष्मी को आमंत्रित करना चाहते हैं तो आप फिटकरी के कुछ टुकड़ों को काले कपड़े में बांधकर माता लक्ष्मी और कुबेर का स्मरण करते हुए अपनी तिजोरी में भी रख सकते हैं। इस उपाय को करते ही आपके घर में माता लक्ष्मी का वास होने लगता है और कभी भी पैसों की कमी नहीं आती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *