Varanasi Lok Sabha Election : लालू के तंज पर बनारस के हर घर में लिखा – ‘मैं मोदी का परिवार’

Varanasi Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के अंतिम व सातवे चरण में एक जून को मतदान होना है। जिसमें उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। इस चरण में भाजपा के दो स्टार प्रचारक नेता पीएम मोदी और सीएम योगी के क्षेत्र में चुनाव होना है। योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर सीट और नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सीट पर भी सातवे चरण में मतदान होगा। इस बीच मतदान से पहले वाराणसी में मोदी लहर दिखाई दी। यहां दुकानों से लेकर दफ्तर तक और हर एक घर की दीवारों पर लिखा है, ‘मैं मोदी का परिवार’। इसके बाद वाराणसी में मतदान से पहले ही हार-जीत का फैसला हो गया।

हर घर में लिखा – ‘मैं मोदी का परिवार’ (Varanasi Lok Sabha Election)

वाराणसी में इंटरनेट के बाद पीएम मोदी के समर्थकों ने अपने घरों और संस्थानों के बाहर ‘मैं मोदी का परिवार’ लिख दिया। यहां के लोग मोदी का परिवार लिखकर सन्देश देना चाहते हैं कि कि वाराणसी में सभी जगह मोदी का ही परिवार रहता है। मोदी समर्थकों ने कहा कि जो लोग सोचते हैं कि मोदी का परिवार नहीं उनके लिए ये खास संदेश है। पूरा वाराणसी मोदी का परिवार है। 

Varanasi Lok Sabha Election

लालू के बयान पर मोदी समर्थक नाराज

दरअसल, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान को लेकर मोदी समर्थकों में काफी नाराजगी है। उन्होंने मंगलवार को पटना में कहा था कि नरेंद्र मोदी का कोई परिवार नहीं है इसलिए वो लोगों का दर्द नहीं समझते। इस बयान के बाद मोदी समर्थकों ने देश भर में ‘मैं मोदी का परिवार’ अभियान चला दिया है। जिसका सबसे ज्यादा असर वाराणसी में दिखा। इस अभियान को आगे बढ़ाने में पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi Lok Sabha Election) एक कदम आगे निकला। यहां मोदी व बीजेपी समर्थकों के साथ-साथ सभी लोगों ने घरों के बाहर ‘मैं मोदी का परिवार’ लिख दिया।

तीसरी बार चुनावी मैदान में मोदी (Varanasi Lok Sabha Election)

वाराणसी को बहुरंगी बनारस भी कहते हैं। यहां चुनावी रंग बहुत चटक माना जाता है। भले ही नरेंद्र मोदी गुजराती हैं मगर बनारस आते ही मोदी भी बनारसी रंग में रंग जाते हैं। पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से संसदीय चुनाव लड़ रहें हैं। हालांकि यहां पहले भी बाहरी लोग चुनाव लड़े और जीते हैं। मगर 10 सालों में नरेंद्र मोदी ने यहां के लोगों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

मोदी के खिलाफ कांग्रेस के अजय राय 

वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Election) पर पीएम मोदी के खिलाफ कई प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें मोदी के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय हैं। अजय राय का जन्मक्षेत्र भी यही है। उनका गृहक्षेत्र भले ही गाज़ीपुर हो लेकिन वाराणसी से खास कनेक्शन रखते हैं। इंडिया गठबंधन ने अजय राय को वाराणसी सीट की खास कमान सौंपी है। लेकिन यहां का चुनावी माहौल बीजेपी के पक्ष में जाता दिख रहा है।

Lalu Yadav : ‘चलिए हो गया, मोदी गए अब…’, 4 जून को हमारी सरकार

बिजेपी में काम से खुश हैं स्थानीय लोग (Varanasi Lok Sabha Election)

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी ने सबसे अधिक काम किया है। सदियों से काशी-बनारस को देव भूमि के समतुल्य स्थान दिया गया है। इसलिए यहां धार्मिक आधार पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के सदस्य ब्रजभूषण ओझा का कहना है कि पीएम मोदी की वजह से काशी के साथ पूरे देश में धर्म के प्रति विश्वास जागा है। इसके साथ ही व्यापारियों के जीवन में भी सार्थक बदलाव आया है। बनारस के लोग भी बताते हैं कि यहां के लोगों के जीवन में बदलाव आया है। व्यापार में भी प्रगति हुई है। शिक्षा से लेकर महिलाओं कि सुरक्षा तक बीजेपी ने बहुत काम किया है।

Arvind Kejriwal Case : जेल वापसी का समय नजदीक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा – CJI के पास जाएं

यूपी की तीन सीटों पर फंसा चुनावी पेंच

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान होगा। जिसमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रोबर्ट्सगंज सीटों पर वोटिंग होगी। जिसमें वाराणसी, मिर्जापुर और घोसी लोकसभा सीट पर सबकी नजर है। वाराणसी (Varanasi Lok Sabha Election) में बीजेपी से पीएम मोदी, कांग्रेस से गठबंधन प्रत्याशी अजय राय और बसपा से अतहर जमाल लारी चुनाव लड़ रहें हैं। वहीं गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन, सपा से गठबंधन प्रत्याशी काजल निषाद और बसपा से धनेश्वर गौतम मैदान में हैं। मिर्जापुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने रमेश बिंद को अनुप्रिया पटेल के सामने उतारा है। घोसी सीट पर बीजेपी ने अरविन्द राजभर को सपा के राजीव राय के सामने उतारा है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *