वंदे भारत ट्रेन से अब तक 7.5 करोड़ लोगों ने की यात्रा! जानें इससे जुड़े पहलू

स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, यात्री ट्रेन में चढ़ते हुए और आधुनिक कोच का बाहरी दृश्य।

Vande Bharat Train Data: इंडियन रेलवे रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ यात्रा कराने के लक्ष्य के साथ सिर्फ 6 साल पहले शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन अब तक देश के 7.5 करोड़ यात्रियों को सफर करा चुकी है. इस ट्रेन से यात्रियों, पर्यटकों और टूरिज्म सेक्टर फायदे हो रहे हैं. जी हां देश के धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक केंद्रों को आपस जोड़ रही हैं. जिससे यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ रेल के सफर का सपना सच हुआ है. गौरतलब है कि, वर्तमान में वंदे भारत की सेवाएं देश के 274 जिलों तक पहुंच चुकी हैं, जिससे यात्रा, पर्यटन और क्षेत्रीय संपर्क बेहतर हुआ है.

Make In India के तहत हुआ निर्माण

आपको बता दें की इस हाई क्लास ट्रेन वंदे भारत का निर्माण मेक इन इंडिया के तहत हुआ है. वंदे भारत ट्रेनों में ऑटोमैटिक दरवाजे, घूमने वाली सीटें, बायो-वैक्यूम टॉयलेट, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली और सीसीटीवी कैमरे जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं, जिससे यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा मिलती है. 2019 में सिर्फ एक वंदे भारत ट्रेन से शुरू हुई यह यात्रा आज 164 ट्रेनों के नेटवर्क तक पहुंच गई है. हर महीने लाखों यात्री इन ट्रेनों में सफर कर रहे हैं.

बेहद खास हैं वंदे भारत के कुछ रूट

Delhi Varanasi (दिल्ली-वाराणसी) वंदे भारत ट्रेन राजधानी को देश की आध्यात्मिक राजधानी से जोड़ती है, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिल रही है.

Srinagar-Shri Mata Vaishno Devi Katra (श्रीनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा) वंदे भारत सेवा से तीर्थ यात्रियों को आसान और तेज़ सफर मिल रहा है. इस रूट का उद्घाटन 6 जून 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

Banglore-Hyedarabad (बेंगलुरु-हैदराबाद) वंदे भारत सेवा आईटी प्रोफेशनल्स और बिज़नेस यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय है, क्योंकि यह भारत के दो बड़े टेक्नोलॉजी शहरों को जोड़ती है.

ये ट्रेनें न सिर्फ समय बचाती हैं बल्कि सड़क और हवाई यात्रा की तुलना में प्रदूषण भी कम करती हैं. वंदे भारत के साथ अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल जैसी आधुनिक ट्रेनें भी यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो रही हैं. आने वाले समय में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रात की लंबी दूरी की यात्राओं को और आरामदायक और तेज़ बनाने के लिए तैयार है.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *