क्यूआर कोड वाले दिल्ली मेट्रो टिकट अब आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं
अगर आप ट्रेन से दिल्ली पहुंचे हैं और आपको मेट्रो (METRO CARD) से दिल्ली-एनसीआर में कहीं पहुंचना है। तो अब आप ट्रेन टिकट के साथ मेट्रो टिकट भी पहले से बुक कर सकेंगे। इसी तरह अगर आपको मेट्रो से किसी रेलवे स्टेशन तक जाना है और फिर वहां से ट्रेन लेनी है। तब भी आप एक ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ट्रेन और मेट्रो टिकट एक साथ बुक कर पाएंगे। जैसे आरक्षित ट्रेन टिकट भी आप चार महीने यानी 120 दिन पहले बुक कर सकते हैं। इसी तरह मेट्रो टिकट भी 120 दिन पहले बुक किया जा सकता है।
दो दिन बाद तक वैध
इसके अलावा, यदि ट्रेन अपने गंतव्य पर देर से पहुंचती है या पहले पहुंचती है अथवा ट्रेन छूट जाती है। जिससे यात्री को दूसरी ट्रेन पकड़नी होती है। तो मेट्रो टिकट निर्धारित प्रस्थान तिथि से 2 दिन पहले और दो दिन बाद तक वैध होगा। इसका मतलब यह है कि अगर आप पहले या बाद में पहुंचेंगे तो भी आपके पैसे नहीं डूबेंगे और आप उसी मेट्रो टिकट से यात्रा कर सकेंगे। अगर किसी कारण से आपको अपना ट्रेन टिकट रद्द करना पड़ा तो इसके साथ आपका मेट्रो टिकट भी रद्द हो सकता है।
‘एक भारत, एक टिकट’ पहल
आईआरसीटीसी, डीएमआरसी और सीआरआईएस (रेलवे सूचना सेवा केंद्र) ‘एक भारत, एक टिकट’ पहल को बढ़ावा देने और यात्रियों को टिकट बुक करने की सुविधाजनक सुविधा प्रदान करने के लिए एक साथ आए हैं। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रमुख रेलवे और मेट्रो लाइनों पर यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए तीनों संस्थाएं आपसी सहयोग से काम करेंगी। इसके तहत, क्यूआर कोड वाले दिल्ली मेट्रो टिकट अब आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं।
बीटा संस्करण बुधवार को लॉन्च हुआ
आईआरसीटीसी मोबाइल एप्लिकेशन का बीटा संस्करण बुधवार को लॉन्च किया गया और अब यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन पर काम करेगा। अगले तीन-चार महीनों में इस विषय पर उपयोगकर्ताओं की राय एकत्र की जाएगी और इस आधार पर आवश्यक सुधार या बदलाव पेश किए जाएंगे और एप्लिकेशन का पूर्ण संस्करण लॉन्च किया जाएगा। उद्घाटन के मौके पर आईआरसीटीसी के सीएमडी संजय कुमार जैन और डीएमआरसी के सीईओ डॉ. विकास कुमार समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।