Uttarakhand Board Compartment Result 2025 फटाफट से करें CHECK

Uttarakhand Board Compartment Result 2025 Direct Link

Uttarakhand Board Compartment Result 2025 Direct Link | Uttarakhand Board of School Education (UBSE) ने 3 अक्टूबर 2025 को कक्षा 10 व 12 के सुधारात्मक (Improvement / री–एग्ज़ाम) परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। जो स्टूडेंट्स इस वर्ष मूल परीक्षा (Main Exam) में अंकों में सुधार करना चाहते थे, वे अब UBSE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: JPSC JET 2024: आवेदन की अंतिम तिथि, जाने रजिस्ट्रेशन के आसान स्टेप

रिजल्ट में सब्जेक्ट वाइज अंक भी दिखाए गए हैं, लेकिन यह ध्यान देने योग्य है कि ऑनलाइन स्कोरकार्ड अस्थायी (प्रोविज़नल) होगा। असली (हार्ड कॉपी) अंकपत्र विद्यालयों को बोर्ड द्वारा बाद में भेजे जाएंगे। छात्रों को अपने विद्यालय से जाकर मूल प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा।

इस वर्ष की मूल परीक्षा परिणामों में, कक्षा 10 में 90.77 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे और कक्षा 12 में पास प्रतिशत 88.20 प्रतिशत था। कक्षा 10 में जतीन जोशी और कमल चौहान संयुक्त टॉपर रहे जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में अनुष्का राणा ने टॉप किया था।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिन्दूर में पाकिस्तान ने कितने विमान गिरे IAF चीफ ने बता दिया

UBSE की री–एग्ज़ाम व्यवस्था उन छात्रों को अवसर देती है जो अपनी अंक प्रणाली सुधारना चाहते हैं बिना साल गँवाए। इस वर्ष भी कई छात्रों ने इस अवसर का लाभ उठाया था। परिणाम जारी होने के साथ, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे तुरंत अपना अंकपत्र डाउनलोड कर लें और यदि किसी गलती का संदेह हो, तो बोर्ड द्वारा बताए गए पुनर्मूल्यांकन (recheck / revaluation) प्रक्रिया का सहारा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *