आंसर शीट पर अभद्र भाषा का उपयोग, जानें आगे क्या हुआ?

students-

गुजरात के Veer Narmad South Gujarat University में BA-B.Com के छात्रों ने यूनिवर्सिटी की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका पर लव स्टोरी, काम सूत्र की कहानी और प्रिंसिपल, प्रोफ़ेसर और मैडम के नाम के साथ गालियां लिख दी. यूनिवर्सिटी एग्जाम में पूछे गए सवाल के जवाब में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले छात्रों की पहचान की गई है.

परीक्षा में अपशब्द लिखने वाले सभी छात्रों को परीक्षा में जीरो अंक देने के साथ 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. 6 छात्रों में से एक ने नार्थ के कामसूत्र की कहानी लिखी है तो दूसरे ने साथी छात्र-छात्रा की प्रेम कहानी लिखी है. विश्वविद्यालय ने 6 छात्रों के लिए सुनवाई की जिसमें छात्रों ने अपनी गलती मानते हुए लिखित रूप में विश्वविद्यालय से माफ़ी मांगी है.

इस मामले पर वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर किशोर सिंह चावड़ा ने बताया कि इन छात्रों का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण मेडिकल फेकल्टी के प्रोफेसरों की उपस्थिति में सुनवाई की गई है, जिसमें वे स्वस्थ पाए गए. हमने उन्हें लिखित में माफ़ी मांगने का मौका दिया है. इसके अलावा ऐसे मामलों के लिए सजा में भी संसोधन किया गया है. जिसमें अब कोई छात्र परीक्षा में इस तरह के अश्लील शब्द लिखता है तो उसे मानसिक फिटनेस सर्टिफिकेट देना होगा। परीक्षा देने के बाद ही फॉर्म भरने की अनुमति दी जाएगी।

अपशब्द लिखने पर लगाया जुर्माना

Fine imposed for writing abusive language: कई बार देखा गया है कि बहुत सारे छात्र उत्तर पुस्तिका में अपशब्द लिखते हैं. जिससे पता चलता है कि छात्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. अब यदि कोई भी छात्र अभद्र भाषा लिखेगा तो उस पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और मनोचिकित्सक से मानसिक रूप से स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र प्रिंसिपल को जमा करना होगा। यदि यह प्रमाण पत्र परीक्षा विभाग में जमा कर दिया जाए तो अगली परीक्षा का फॉर्म भरा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *