US Student Visa News : अब अमेरिका में नहीं पढ़ पाएंगे भारतीय छात्र, ट्रंप ने लगा दी वीजा पर रोक 

US Student Visa news

US Student Visa News : अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने नया फरमान जारी किया है। यूनिवर्सिटी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी छात्रों के वीजा रद्द कर दिए हैं। ट्रंप के प्रशासन ने सभी देशों के दुतावासों को निर्देश दे दिए हैं कि जब तक आदेश न दिया जाए तब तक विदेशी स्टूटेंड के वीजा से जुड़े इंटरव्यू पर रोक लगाई जाए। ट्रंप सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है कि अमेरिका में विदेशी छात्रों को वीजा तभी दिया जाएगा जब छात्रों के सोशल मीडिया अकॉउंट चेक हो जाएंगे। उसके बाद ही अमेरिका विदेशी छात्रों के वीजा पर फैसला लेगा। 

America में विदेशी स्टूडेंट वीजा पर रोक 

अमेरिका में हार्वर्ड और कोलंबिया जैसे विश्वविद्यालयों में इस बार विदेशी छात्रों के दाखिले पर संकट आ गया है। ये संकट किसी और ने नहीं बल्कि खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्पन्न किया है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी छात्रों के वीजा पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। यानी कि इस बार विदेशी छात्रों को अमेरिकी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने में देरी हो सकती है। इस कारण विदेशी छात्रों की संख्या में कमी भी आ सकती है। 

Visa रद्द होने से यूनिवर्सिटी पर पड़ेगा असर 

गार्डियन की रिपोर्टके मुताबिक, ट्रंप सरकार ने सभी छात्रों और एक्सचेंज विजिटर वीजा आवेदकों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को चेक करना का प्लान बनाया है। अमेरिका आने वाले छात्रों को वहां की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए स्टूडेंट वीजा हासिल करना पड़ता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के इस फैसले की वजह से विदेशी छात्रों को वीजा मिलने में देरी हो सकती है। जिसका सीधा असर अमेरिकी यूनिवर्सिटी पर पड़ेगा। अमेरिकन यूनिवर्सिटी ज्यादातर विदेशी छात्रों से मिलने वाली फीस के आय पर निर्भर करती है। अमेरिका में पिछले 10 सालों में विदेशी छात्रों से 43.8 अरब डॉलर की बड़ी कमाई हुई है। ऐसे में अगर वीजा मिलने की देरी से विदेशी छात्रों की संख्या में कमी आती है तो निश्चित तौर पर यूनिवर्सिटी की आय भी कम हो जाएगी। 

 Trump ने क्यों रद्द कराया US Student Visa

 बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति प्रशासन में कुछ दिन पहले ही हावर्ड और कोलंबिया यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाया था कि वह यहूदी विरोधी और अमेरिकी विरोधी छात्रों की संख्या बढ़ा रहें हैं। इस कारण अमेरिका में US के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ने लगे हैं। डोनाल्ड ट्रंप लगा है कि अमेरिकी विरोधी भावनाओं को रोकने में विश्वविद्यालय प्रशासन नाकाम रहा है। इसलिए प्रशासन ने विदेशी छात्रों वीजा पर रोक लगा दी है। साथी अमेरिका में पढ़ने के लिए आने वाले विदेशी छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट को स्कैन किया जा रहा है। जिससे अमेरिकी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने से पहले ही विदेशी छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उनकी भावनाओं को मापा जा सके और उन्हें प्रवेश लेने से रोका जा सके। 

US Student Visa न मिलने भारतीय छात्रों को होगा नुकसान 

डोनाल्ड ट्रंप के यूएस स्टूडेंट वीजा पर रोक लगाने के फैसले का सबसे ज्यादा असर भारतीय छात्रों पर पड़ेगा। अमेरिकी विश्वाविद्यालयों में भारतीय छात्रों की संख्या सबसे अधिक रहती हैं। लेकिन वीजा मिलने में देरी होने से भारतीय छात्र कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूके जैसे दूसरे देशों में दाखिला लेने का विचार कर सकते हैं। इससे भारतीय छात्रों के अध्ययन में बाधा आ सकती है।

यह भी पढ़े : कानपुर में CM Yogi के हेलीकॉप्टर की गलत जगह लैंडिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *