USA President Joe Biden पहली बार भारत आ रहे हैं. G20 Summit से एक दिन पहले उनका इंडिया आना देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
Joe Biden India Tour: संयुक्त राष्ट्र अमेरका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (USA President Joe Biden) 8 सितंबर को भारत आ रहे हैं. G20 Summit 2023 के आयोजन से एक दिन पहले उनका इंडिया पहुंचना देश के लिए काफी मायने रखता है. संभवतः प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एयरपोर्ट पहुंचकर उनका स्वागत कर सकते हैं.
US प्रेसीडेंट जो बाइडेन पहली बार भारत आ रहे हैं. 8 सितंबर की शाम उनका विमान Air Force-1 दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में लैंड होगा। जहां पीएम मोदी उन्हें रिसीव करेंगे और इसके बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी।
White House की तरफ से जानकारी आई है कि Joe Biden अमेरिका से रवाना होकर पहले जर्मनी के रैम्स्टीन शहर जाएंगे और वहीं से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में बाइडेन के लिए ITC मौर्या 5 स्टार होटल बुक किया गया है जिसके एक दिन का किराया 18 लाख रुपए तक होता है. बाइडेन के भारत आने से पहले उनकी सुरक्षा टीम के कुछ सदस्य तीन दिन पहले ही यहां पहुंच चुके हैं.
बाइडेन 300 कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहेंगे
जो बाइडेन के साथ उनकी पर्सनल कार बीस्ट भी रहेगी, अमेरिकी राष्ट्रपति जहां भी जाते हैं इसी कार में बैठते हैं. बाइडेन की सुरक्षा में 300 कमांडो तैनात रहेंगे, उनके काफिले में 60 गाड़ियां होंगी।
Joe Biden India Tour Schedule
8 सितंबर– दिल्ली में लैंड होंगे और पीएम मोदी के साथ बाइलेट्रल मीटिंग करेंगे
9 सितंबर- G20 Summit में शामिल होने से पहले One Earth One Family में शामिल होंगे। उसके बाद जी20 मीटिंग में शिरकत करेंगे।
10 सितंबर- राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधी पर पुष्प अर्पित करेंगे फिर वियतनाम के लिए रावना हो जाएंगे।