UPSC Mains Results 2024 : यूपीएससी मेन्स रिजल्ट के बाद साक्षात्कार राउंड के लिए रखें ये क्वालिटी

UPSC Mains Results 2024 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सीएसई मेन्स 2024 का परिणाम इसी सप्ताह घोषित कर सकता है। मेन्स क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स की परीक्षा के बाद इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट राउंड होता है। इस राउंड में पास होने वाले उम्मीदवारों का ही चयन किया जाएगा। यूपीएससी सीएसई मेन्स का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर उपलब्ध होगा। 

यूपीएससी मेन्स का रिजल्ट कब होगा जारी | UPSC Mains Results 2024

आज संघ लोक सेवा आयोग कभी भी सीएसई की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर सकता है। यूपीएससी को सिविल सेवा के लिए एक हजार से अधिक पदों की रिक्तियां भरनी है। विभाग ने एलान किया है कि मेन्स का परिणाम इसी सप्ताह जारी किया जाएगा। ऐसे में सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि रिजल्ट से जुड़े अपडेट जानने के लिए यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।   

जनवरी, 2025 में आयोजित होगा साक्षात्कार राउंड | UPSC MAINS RESULT 2024

यूपीएससी सीएसई परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित की जाती है। जिसमें प्रारंभिक और मुख्य हो चुकी है। अब मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद साक्षात्कार राउंड का आयोजन होगा। यूपीएससी की ओर से जानकारी दी गई है कि सीएसई परीक्षा के तीसरा राउंड यानी साक्षात्कार अगले साल जनवरी माह में आयोजित होगा। साक्षात्कार की जानकारी भी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। 

यूपीएससी में रिक्त हैं 1056 पद

यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के माध्यम से विभाग के 1056 रिक्त पदों को भरा जाएगा। कट-ऑफ अंकों से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं और पदों पर तैनाती दी जाएगी।

आरक्षित पदों का विवरण

इस रिक्त पदों में बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले अभ्यर्थियों के लिए 40 पद आरक्षित हैं। जबकि अंधेपन और कम दृष्टि वाले अभ्यर्थियों के लिए 06 रिक्तियां आरक्षित की गई हैं। बधिर और कम सुनने वाले अभ्यर्थियों के लिए 12 रिक्तियां और सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोग ठीक होना, बौनापन, एसिड अटैक पीड़ित और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी सहित लोकोमोटर विकलांगता के लिए 09 रिक्तियां आरक्षित हैं। बहरापन-अंधापन सहित खंड के तहत अभ्यर्थियों में से बहु विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 13 रिक्त पदों को आरक्षित रखा गया है। 

साक्षात्कार में परखी जाएगी पर्सनालिटी

यूपीएससी के सीएसई के साक्षात्कार में उम्मीदवार के व्यक्तित्व को परखा जाता है। यह परीक्षा का सबसे कठिन चरण माना गया है। यूपीएससी के साक्षात्कार में अभ्यर्थी की सामान्य मनोस्थिति, जागरूकता, सामाजिक शिष्टाचार, मानसिक उत्सुकता, और व्यक्तित्व का परीक्षण शामिल हैं। इसलिए यूपीएससी साक्षात्कार को पर्सनालिटी टेस्ट भी कहा जाता है। इस दौरान अभ्यर्थी के ज्ञान से ज्यादा उसका आईक्यू लेवल की क्षमता परखी जाती है। 

ऐसे चेक करें यूपीएससी मेन्स रिजल्ट 2024 

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं

चरण 2: मुखपृष्ठ पर, ‘UPSC CSE परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: लिंक का चयन करें और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जोड़ें।

चरण 4: आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

चरण 5: कार्ड डाउनलड करें।

Also Read : Baaghi-4 Villain Sanjay Dutt: ‘बागी-4’ में टाइगर श्रॉफ को टक्कर देंगे संजय दत्त, सामने आया फिल्म का नया पोस्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *