UPSC CSE Result 2023: लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप, कहा पापा लग रहा कुछ ज्यादा हो गया… 

UPSC CSE Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 (UPSC CSE 2023) का रिजल्ट मंगलवार, 16 अप्रैल, 2024 जारी हो गया है। इस परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। दरअसल, UPSC से मिली सूचना के अनुसार CSE 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप (AIR 1) किया है। वहीं, ओडिशा के अनिमेष प्रधान ने दूसरा (AIR 2) और तेलंगाना के डोनुरू अनन्या रेड्डी ने तीसरा (AIR 3) स्थान प्राप्त किया है।

आदित्य श्रीवास्तव ने 485 रैंक हासिल की

UPSC Topper Aditya Srivastava: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) से पूरी की है। दरअसल, साल 2021 में आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी में 485 रैंक हासिल की थी। उनका चयन साल 2022 में आईपीएस में हुआ था। हालांकि, वर्त्तमान में आदित्य हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं. बता दें कि अब तक आदित्य साढ़े पांच महीने की ट्रेनिंग कर चुके हैं।

Also Read: https://shabdsanchi.com/upsc-cse-result-2023-out/

मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया

बता दें कि आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) ने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने डेढ़ साल तक बेंगलुरु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया। डेढ़ साल बाद आदित्य ने नौकरी छोड़ दी और सिविल सेवा की तैयारी करने लगे। ख़ास बात तो यह है कि आदित्य श्रीवास्तव ने सिर्फ सेल्फ स्टडी करते हुए यह मुकाम हासिल किया है.

आदित्य ने पापा का सपना पूरा किया

आदित्य श्रीवास्तव की इस उपलब्धि से उनकी मां आभा श्रीवास्तव (Aditya Srivastava Mother) और पिता अजय कुमार श्रीवास्तव (Aditya Srivastava Father) काफी खुश और गौरवान्वित मसहूस कर रहें हैं. एक इंटरव्यू दौरान उनके पिता ने बताया कि बचपन से ही वे आदित्य बेटे को आईएएस बनाने का सपना देख रहे थे. जो सपना अब पूरा हो गया है. दरअसल, आदित्य श्रीवास्तव के पिता आडिट ऑफिसर हैं। बता दें कि ऑल इंडिया में फर्स्ट रैंक पाने के बाद आदित्य ने अपने पिता से फोन पर कहा कि, ‘पापा लग रहा है ज्यादा हो गया हैं।’

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के टॉप-10 टॉपर 

रैंकरोल नंबरनाम
12629523आदित्य श्रीवास्तव
26312512अनिमेष प्रधान
31013595डोनुरू अनन्या रेड्डी
41903299पी के सिद्धार्थ रामकुमार
56312407रुहानी
60501579सृष्टि डबास
73406060अनमोल राठौड़
81121316आशीष कुमार
96016094नौशीन
102637654ऐश्वर्यम प्रजापति

कैसे चेक करें रिजल्ट?

How to Check UPSC CSE Result 2023: सिविल सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट (UPSC Official Website), upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *