Uproar over death of auto driver in Shahdol: शहडोल जिले के ब्यौहारी में दरोगा पुलिया पर स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक शिवकुमार कुशवाहा की मौत हो गई थी। रविवार को सुबह मृतक के परिजन और ग्रामीण शव को लेकर शहडोल-रीवा मार्ग पर पहुंच गए। उन्होंने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।
जाम की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जिसमें तीन एंबुलेंस भी फंस गईं।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश देने का प्रयास किया। उन्होंने फरार स्कॉर्पियो चालक को जल्द पकड़ने और मांगें मानने का आश्वासन दिया। लेकिन भीड़ में मौजूद लोग पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए झूमाझटकी करने लगे। जिस पर पुलिस ने 13 लोगों को नामजद करते हुए 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।