Uproar in APSU Rewa: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में विधि विभाग की मान्यता का नवीनीकरण नहीं होने से छात्र-छात्राओं का आक्रोश फूट पड़ा। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिम्मेदारों से इस्तीफा देने की मांग की। आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से एलएलबी कर चुके छात्रों का अधिवक्ता के रूप में पंजीयन नहीं हो पा रहा है, साथ ही विश्वविद्यालय के समस्त विधि छात्र सिविल जज जैसी अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने से वंचित हो रहे हैं। जिसे लेकर बड़ी संख्या में विधि छात्र विश्वविद्यालय के बाहर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया और विधि विभाग को बीसीआई की मान्यता देने की मांग की है।
विधि छात्रों द्वारा बताया जा रहा है कि भारतीय विधिक परिषद (BCI) द्वारा विश्वविद्यालय के विधि विभाग की मान्यता का नवीनीकरण नहीं होने से विधि छात्रों का पंजीयन अधिवक्ता के रूप में राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर में नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही सभी विधि छात्र सिविल जज जैसी अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म भरने से वंचित हो रहे हैं।