GDC रीवा में छात्राओं का हंगामा, कॉलेज प्रबंधन पर गलत पेपर लेने का आरोप

GDC Rewa

Uproar among girl students in GDC Rewa: रीवा के शासकीय कन्या महाविद्यालय GDC में परीक्षा देने पहुंची छात्राओं ने उस वक्त हंगामा शुरू पर दिया जब उन्हें पता चला कि जो पेपर उनसे लिया जा रहा है वह उनके सब्जेक्ट ही नहीं है। परीक्षा देने पहुंची छात्राओं ने पहले तो प्रबंधन से आमने-सामने बात करने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया।

छात्राओं का कहना था कि आज ह्यूमन राइट्स का पेपर उन्हें वितरित किया जा रहा है, जो उनका सब्जेक्ट ही नहीं है। उनका कहना था कि कॉमर्स ग्रुप की छात्राएं ह्यूमन राइट्स सब्जेक्ट ले ही नहीं सकती तो फिर उनका पेपर कैसे लिया जा रहा है। छात्राओं ने यह भी कहा कि उनके द्वारा पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की गई और उनके ग्रुप में भी उसी की पढ़ाई की जाती है, जो कला संकाय का विषय है। लेकिन कॉलेज प्रबंधन ह्यूमन राइट का पेपर देने को मजबूर कर रहा है। वहीं इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि बच्चों ने गलती से सब्जेक्ट गलत भर दिया है, लेकिन आज इसका पेपर नहीं है और 2 तारीख को परीक्षा ली जाएगी। जबकि छात्राओं का कहना है कि 2 जून को फाउंडेशन का पेपर है और कॉलेज उन्हें भ्रमित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *