UPI New Rule में धोखे से भी नहीं होगा गलत आदमी को पेमेंट! Time भी कम लगेगा

UPI New Rule: UPI यूज करने वाले ग्राहकों के लिए गुड न्यूज़ है जी हाँ UPI में अक्सर गलती से किसी अंजान नंबर या सख्स को पेमेंट हो जाता था ऐसे में फिर अपना पैसा वापस पाना अपने आप में एक टास्क होता था. इसलिए अब आदमी को पेमेंट अब गलती से या जानबूझ कर UPI Payment में की जाने वाली गड़बड़ी को रोका जा सकेगा.

National Payments Corporation Of India (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत अब UPI ऐप्स को पेमेंट की पुष्टि करने से पहले बैंक द्वारा सत्यापित नाम ही दिखाना होगा. इस कदम से पारदर्शिता बढ़ाने और धोखाधड़ी कम करने और ग्राहकों को सुरक्षित डिजिटल लेन-देन मुहैया कराने के लिए उठाया गया है. गौरतलब है कि, 30 जून से सभी यूपीआई में बैंक में रजिस्टर्ड नाम ही दिखेगा. अभी तक केवल उपनाम या छोटा नाम ही दिखाई देता था, जिसके चलते अक्सर भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती थी.

बैंक से वेरिफाई नाम ही दिखेगा

UPI यूजर्स को नए प्रावधान के अनुसार अब वही नाम दिखेगा, जो बैंक द्वारा सत्यापित होगा. अभी UPI Apps और QR Code से लिया गया नाम, ग्राहक द्वारा लिखा गया उपनाम, फोन में सुरक्षित किए गए नाम या उपनाम दिखाई देते थे. इससे धोखेबाज अक्सर नामों की नकल करके ग्राहकों को झांसे में डाल देते थे. इससे अब बचाव हो सकेगा.

NPCI के 24 अप्रैल 2025 के निर्देश के अनुसार, अब व्यक्ति से व्यक्ति और व्यक्ति से व्यापारी दोनों तरह के लेन-देन में केवल बैंक द्वारा सत्यापित नाम ही भुगतान की पुष्टि स्क्रीन पर नज़र आयेगा. व्यक्ति से व्यक्ति लेनदेन उसे कहते हैं जो दो लोगों के बीच होता है. वहीं, व्यक्ति से व्यापारी लेनदेन उसे कहते हैं जो छोटे बिजनेसमैन के साथ होता है.

UPI में नाम बदलने का था कुछ Apps में विकल्प

आपको यह बताएं की वर्तमान में कुछ UPI App ऐसे भी हैं जिनमें लोगों को और विक्रेता को भुगतान ऐप में उनका नाम बदलने का विकल्प देते हैं. तो वहीं कुछ App QR Code से नाम ले लेते हैं. पहले तो ऐप उन नामों को भी दिखाते थे जो फोन में सुरक्षित होते थे. ये सभी नाम कोर बैंकिंग सॉल्यूशंस में दर्ज नाम से अलग हो सकते हैं.

सिर्फ नाम के लिए होगा नया विकल्प पेमेंट के लिए पुराना सिस्टम

रिपोर्ट के मुताबिक, नए नियम से पेमेंट करने का तरीका नहीं बदलेगा, सिर्फ नाम दिखने के तरीके में बदलाव आएगा. भुगतान से पहले जो नाम ऐप में आएगा, वह सत्यापित होगा यानी बैंकिंग रिकॉर्ड में दर्ज नाम ही आपको दिखेगा. हालांकि नए नियम से शुरुआत में उन लोगों को दिक्‍कत आ सकती है, जिन्‍होंने अपना नाम App में उपनाम या अपनी दुकान के नाम से डाला है. और CBS record में नाम कुछ और है, वही अब ऐप में दिखाई देगा.

Transaction में लगेगा कम समय

NPCI ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे 16 जून से UPI के इस बदलाव को लागू करें. बैंकों और उसके साझेदारों से साझा किए गए इन दिशानिर्देशों का मकसद यूपीआई नेटवर्क में कमियों को कम करना है. सूत्रों द्वारा मिली खबर के अनुसार UPI API Transaction लिए मौजूदा प्रतिक्रिया समय 30 सेकेंड तय है इस संशोधित कर 10 सेकेंड किया गया है. इसी तरह का बदलाव ट्रांजैक्शन रिवर्सल यानी डेबिट और क्रेडिट के लिए तय किया गया है. अनुरोध और प्रतिक्रिया भुगतान के समय को 30 सेकेंड से घटाकर 15 सेकेंड कर दिया गया है जबकि पता सत्यापित करने का समय 15 सेकेंड से घटाकर 10 सेकेंड कर दिया गया है.

Also Read More : https://shabdsanchi.com/will-gst-be-imposed-on-doing-more-than-2000-upi-transactions-find-out-for-yourself-what-the-finance-ministry-said/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *