Upcoming IPO & Listing: IPO Market एक बार फिर उठने लगा है. इंवेस्टर्स को आज भी IPO में निवेश करना पसंद आता है. जी हां कई IPO में ज़बरदस्त लिस्टिंग गेन मिला है. अगले सप्ताह भी कुछ चर्चित IPO लिस्ट हो रहे हैं. इसके अलावा सितंबर माह में भी आईपीओ का बाजार गुलजार रहने वाला है.
August में 40 IPO लिस्ट आए
IPO की दृष्टि से अगर बात पिछले महीने यानी अगस्त की करें तो बीता महीना भी बेहद हैपनिंग रहा. अगस्त महीने में 40 आईपीओ लिस्ट आए. इसके बाद अब सितंबर में भी यह गति जारी रहेगी, जिसमें मुख्य और लघु एवं मध्यम आकार के उद्यमों (SME) के प्लेटफॉर्म पर 7 IPO लॉन्च होने की तैयारी में हैं. ये सभी इश्यू मिलकर ऐसे समय में निवेशकों की रुचि की परीक्षा लेंगे जब बाजार में वोलाटिलिटी बढ़ गई है. नए IPO के अलावा अगले हफ्ते 15 और IPO लिस्ट होने वाले हैं. इनमें विक्रान इंजीनियरिंग का IPO भी शामिल है, जिसे Star Investor आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल का समर्थन प्राप्त है. इस इश्यू को निवेशकों से 20 गुना से ज़्यादा सब्सक्रिप्शन के साथ अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
मेनबोर्ड आईपीओ सेगमेंट
मेनबोर्ड सेगमेंट में अमांता हेल्थकेयर एकमात्र ऐसा इश्यू होगा जो सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. यह फार्मा कंपनी 1 सितंबर को खुलने वाले और 3 सितंबर को बंद होने वाले पब्लिक ऑफर के ज़रिए 126 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसका प्राइस बैंड 120-126 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और यह Stock BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगा. बीलाइन कैपिटल बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा है.
SME सेगमेंट
अन्य एक्टिविटीज़ एसएमई सेगमेंट में केंद्रित है, जिसमें छह कंपनियां बाजार में उतर रही हैं. सबसे पहले रचित प्रिंट्स खुलेगी, जो 1 सितंबर को खंबाटा सिक्योरिटीज द्वारा प्रबंधित बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 19.49 करोड़ रुपये का इश्यू लाएगी.
2 सितंबर को 2 इश्यू आयेंगे
2 सितंबर को दो और इश्यू आएंगे. ऑप्टिवल्यू टेक कंसल्टिंग NSE SME पर 80-84 रुपये के प्राइस बैंड के साथ अपना 51.82 करोड़ रुपये का ऑफर खोलेगी, जबकि गोयल कंस्ट्रक्शन बीएसई एसएमई पर 249-262 रुपये प्रति शेयर के बैंड में 99.77 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करेगी. ऑस्टेर सिस्टम्स के साथ 3 सितंबर को मोमेटम कटिन्यू रहेगा, जिसने BSE SME प्लेटफॉर्म पर 15.57 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए 52-55 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.
सप्ताह अंत यानी 4 सितंबर को खुलने वाले दो इश्यू के साथ होगा. शारवय मेटल्स, BSE SME पर 192-196 रुपये के दायरे में 58.80 करोड़ रुपये का IPO और NSE SME पर 77-81 रुपये के बैंड में 25.10 करोड़ रुपये का इश्यू विगोर प्लास्ट इंडिया. एक मेनबोर्ड और छह एसएमई ऑफर के साथ सितंबर के पहले सप्ताह में हेल्थकेयर, मेटल, निर्माण, टेक और पैकेजिंग सेक्टर की कंपनियां बाजार में प्रवेश करेंगी.