Bollywood Movies September 2025: सितंबर में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फ़िल्में

Upcoming Bollywood Movies September 2025: सितंबर 2025 में सिनेमाघरों में ढेर सारी धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस बार हर तरह का मज़ा मिलेगा – एक्शन, रोमांस, हॉरर और कोर्टरूम ड्रामा! तो चलो, थोड़ा मस्ती भरे अंदाज़ में देखते हैं कि सितंबर में कौन-कौन सी फिल्में (Movies September 2025) और उनके सितारे और डायरेक्टर क्या कमाल करने वाले हैं

द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) – 5 सितंबर 2025

यह फिल्म द ग्रेट कोलकाता किलिंग पर आधारित है. The Kashmir Files के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फाइल्स सीरीज की यह तीसरी फिल्म है.

हीर एक्सप्रेस (Heer Express) – 12 सितंबर 2025

ये एक लव स्टोरी (Love Story) है, जिसमें ढेर सारा ड्रामा और रोमांस होगा। बस पॉपकॉर्न तैयार रखो और दिल थाम लो!

जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) – 19 सितंबर 2025

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अरशद वारसी (Arshad Warsi) की जोड़ी कोर्टरूम में फिर से हंसी और इमोशन्स का तड़का लगाएगी

बाघी 4 (Baaghi 4) – 5 सितंबर 2025

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), संजय दत्त (Sanjay Dutt) की Baaghi 4 से The Bangal Files का क्लैश होगा

मिराई – सुपर योद्धा (Mirai – Super Yodha) – 5 सितंबर 2025

ये साइंस-फिक्शन (Sci-Fi) और एक्शन का मिक्स है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *