UP NEWS :यूपी में योगी के खिलाफ कौन बना रहा है माहौल , केशव के बयान के मायने

UP NEWS :यूपी में योगी के खिलाफ कौन बना रहा है माहौल , केशव के बयान के मायने यूपी में हार की समीक्षा के लिए आयोजित कार्यसमिति की बैठक में योगी आदित्यनाथ पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए साफ़ तौर पर देखा गया। इससे पता चलता है की यूपी बीजेपी में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा।

उत्तर प्रदेश में 3000 के करीब सदस्यों वाली कार्यसमिति की बैठक रविवार को हुई . इस बैठक में पार्टी के प्रदेश स्तर के सभी बड़े नेताओं के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. नड्डा ने संविधान के नाम से जो भ्रम फैलाया गया उसे हार की मुख्य वजह बताया तो योगी आदित्यनाथ ने अति आत्मविश्वास को हार की बड़ी वजह बताया।

लेकिन इन सब के बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने ऐसी बात कह दी जिससे उत्तर प्रदेश का सियासी तापमान अचानक बढ़ गया .कई लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. बैठक में बढ़ती बगावती बयानबाजी के चलते योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर को विधायकों को नसीहत तक देनी पड़ गई।

बीजेपी के नेताओं का बगावती रूख

माहौल गर्म होने की शुरुआत केशव प्रसाद मौर्य के बयान से हुई. कार्यकर्ताओं को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने एक बड़ी बात कह दी. केशव मौर्य ने कार्यकर्ताओं से कहा जो आपका दर्द है वही मेरा दर्द है. और बीजेपी में सरकार से बड़ा संगठन है , संगठन था और रहेंगा। आगे केसव नें कहा कि 7 कालिदास मार्ग कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खुला रहेंगे। केशव के इस बयान के बाद जोर – जोर से तालिया बजने लगी.

योगी के खिलाफ हुई बयानबाजी

कार्यसमिति की बैठक के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ही नहीं एक और मंत्री संजय निषाद ने भी इसी तरह की बातें की हैं जो सीधे योगी सरकार के खिलाफ जाता है. हालाँकि संजय निषाद बीजेपी के नहीं है. निषाद ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार पर नौकरशाही हावी है. इस वक्त पर आप बुलडोज़र चलवाएंगे, घर गिरवाएंगे ,तो मातदाता आपको वोट करेंगे क्या?

लगे हाथ कई नेताओं ने अपनी भड़ास निकाल ली. पूर्व मंत्री मोती सिंह कहते है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की स्थति ठीक नहीं है ऐसे में केंद्र सरकार को बीच में हस्तक्षेप करना चाहिए।

योगी ने दिया करारा जवाब

कार्यसमिति की बैठक में योगी ने भी अपना पक्ष रक्खा उन्होंने कहा उत्तरप्रदेश में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की मुख्य वजह अति आत्मविश्वास रहा. अब यह अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है की उनका इशारा किस ओर था। क्या वह अति आत्मविश्वास के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे थे ? या उनके निशाने पर जेपी नड्डा थे जिन्होंने चुनाव से पहले कहा था , भाजपा अब पहले से मजबूत हो गई है , इसलिए अब संघ के समर्थन की जरूरत नहीं है.

नौकरशाहों के हावी होने वाले आरोप का जवाब देते हुए योगी ने कहा , याद करिये मोहर्रम के समय सड़के सूनी हो जाती थी , आज मोहर्रम के वक्त इसका पता भी नहीं लग रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *