Aligarh News: गले में तख्ती लटकाकर शहर के चौराहे पर बैठ गया और कहा कि ‘मेरा बेटा बिकाऊ है’. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में यह फोटो डाली जो कि पूरे देश में वायरल हो गई.
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में एक ई-रिक्शा चालक ने बीच चौराहे पर अपने नाबालिक बेटे की बोली लगाई।अपने बच्चों और पत्नी के साथ गले में तख्ती लटकाकर शहर के गाँधी पार्क चौराहे पर बैठ गया. जिसमें लिखा था कि ”मेरा बेटा बिकाऊ है ”
क्या है पूरा मामला
अलीगढ़ जिले के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले राजकुमार का कहना है कि उसने जमीन खरीदने के लिए सूर्य विहार निवासी अपने रिश्तेदार चंद्रपाल से पचास हजार रूपये उधार लिए थे. आरोप है कि अपने रूपये निकलवाने के लिए रिश्तेदार ने उसकी जमीन के कागजों को बैंक में रखवाकर लोन स्वीकृत करा लिया। बाद में चंद्रपाल ने उसे थोड़ा-थोड़ा कर पैसे लौटाने को कहा. उसे अपमानित कर उसका ई-रिक्शा भी छीन लिया।
शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
पीड़ित राजकुमार का कहना है कि थाने में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसका दावा है कि स्थानीय पुलिस के पास गया था लेकिन मामले का समझौता करवाकर उसे भेज दिया गया. इसके बाद उसने अपनी पत्नी और नाबालिक बच्चों जिसमे 11 साल का बेटा और 9 साल कि बेटी के साथ गाँधी पार्क चौराहे पर बैठ गया और बिलखते हुए कहा कि ‘मै चाहता हूँ कि मेरा बेटा छः से आठ लाख में कोई खरीद ले, जिससे मै अपनी बेटी को पढ़ाकर उसकी शादी कर सकूँ और अपने परिवार को पाल सकूँ।
ना तो रिक्शा मिला और ना ही जमीन
पीड़ित राजकुमार का कहना है कि ‘मैंने रिश्तेदार को 6000 दे दिया था बाकी के पैसे देने का पूरा प्रयास कर रहा हूँ, लेकिन मेरा रिक्शा छीन लिया गया जो कि मेरी आजीविका का साधन था. अब मै अपने घर का खर्च कैसे चला पाउँगा? मेरी जमीन छीनने के बाद, मेरे ऊपर कर्ज चढ़ा दिया गया. साथ ही मेरा रिक्शा भी छीन लिया गया. इसीलिए मैं परेशान होकर चौराहे पर बैठा हूँ.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया और 28 अक्टूबर को आरोपी चंद्रपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसकी जानकारी एसपी मृगांक शेखर पाठक ने मीडिया को देते हुए कहा कि घटना 26 अक्टूबर की है. अगले दिन महुआ खेड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-504 (जानबूझकर अपमान ) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच चल रही है.
अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर इस घटना की निंदा करते हुए लिखा कि “ये है भाजपा का अमृतकाल जब एक पिता अपने पुत्र को बेचने के लिए गले में तख्ती लटकाकर बिलखने को मजबूर है. इससे पहले कि ये तस्वीर दुनिया भर में फ़ैल जाए और प्रदेश के साथ-साथ देश की छवि सम्पूर्ण विश्व में धूमिल करे, कोई तो सरकार को जगाए”.