MP: इंदौर में आम आदमी की अनोखी पहल- हेलमेट पर CCTV, खुद की सुरक्षा का जुगाड़

indore news

Indore News: इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति हेलमेट पर CCTV कैमरा लगाकर पहने दिखाई दे रहा है.

सोचिए क्या हो जब एक आम आदमी को अपनी सुरक्षा के लिए सिर पर कैमरा लगाना पड़े? यह कोई फिल्मी दृश्य नहीं, बल्कि इंदौर की सच्चाई है. सतीश चौहान, इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर के निवासी, इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. वजह है उनका हेलमेट, जिस पर CCTV कैमरा लगा है.

डर का सबूत, हेलमेट पर कैमरा

यह वीडियो पहली नजर में हास्यास्पद लग सकता है, लेकिन सतीश की कहानी सुनकर हंसी चिंता में बदल जाती है. सतीश का आरोप है कि उनके पड़ोसी उनकी संपत्ति हड़पना चाहते हैं और कई बार उनके परिवार के साथ मारपीट कर चुके हैं. उनके घर का CCTV कैमरा भी तोड़ दिया गया. डर इतना बढ़ गया कि अब सतीश घर से बाहर निकलते समय हेलमेट पर कैमरा लगाकर रखते हैं, ताकि कोई घटना हो तो सबूत बचा रहे.

पुलिस की चुप्पी, सतीश की हिम्मत

सतीश का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई सुरक्षा नहीं मिली. उन्होंने वीडियो में कहा, “जब सिस्टम खामोश हो जाए, तो इंसान को खुद ही अपनी लड़ाई लड़नी पड़ती है.” उनका यह दर्द उन हजारों लोगों की कहानी बयां करता है जो खुद को असुरक्षित और अकेला महसूस करते हैं. इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर किया और देश के सिस्टम व नागरिकों के रिश्ते पर सवाल उठाए. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, “लोग हंस रहे हैं, लेकिन यह देश की दुखद हकीकत है.” दूसरे ने कहा, “जब आम आदमी CCTV बन जाए, तो सिस्टम की आंखें बंद हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *