केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओबीसी मंत्रालय बनाने की मांग

Anupriya Patel OBC Ministry Demand News In Hindi: बीजेपी नीत एनडीए की सहयोगी अपना दल की अध्यक्ष और मोदी सरकार में चिकित्सा और स्वस्थ की राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मोदी सरकार से ओबीसी मंत्रालय बनाने की नई मांग की है, उन्होंने देश में जातीय जनगणना कराने के फैसले का स्वागत भी किया है।

क्या बोलीं अनुप्रिया पटेल

दरसल 1 मई शुक्रवार को अपना दल(एस) ने लखनऊ में पार्टी संगठन की समीक्षा बैठक बुलाई थी। पार्टी की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इसी समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए ओबीसी मंत्रालय बनाने की मांग कर डाली। उन्होंने कहा- जाति जनगणना के एलान के बाद विरोधियों में इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है, लेकिन केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब कांग्रेस और उसको समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी ने जाति जनगणना क्यों नहीं करवाई। साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस और उनके सहयोगी दल सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं। उन्होंने अनुसूचित जातियों और पिछड़े के कल्याण के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए।

अपने भाषण के दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से पार्टी को और मजबूत करने का आह्वान किया और गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं को जातीय जनगणना का लाभ बताने के लिए कहा है। आगे उन्होंने कहा जातीय जनगणना के बाद सरकार की नीतियों को और ज्यादा प्रभावी ढंग से बनाया जा सकेगा।

अनुप्रिया पटेल द्वारा ओबीसी मंत्रालय की मांग

अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार हमारी सभी मांगे मान रही हैं। हमें पूरा भरोसा है कि आगे ओबीसी मंत्रालय का गठन भी किया जाएगा। जिसकी मांग हम सालों से कर रहे हैं। हमारी पार्टी ओबीसी मंत्रालय के गठन की आवाज को बहुत पहले से बुलंद कर रही है। हमारी लड़ाई तब तक अधूरी रहेगी, जब तक ओबीसी मंत्रालय का गठन नहीं हो जाता है। हमारी पार्टी इस मुद्दे को सरकार के सामने उठाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *