Ujjain Tarana Violence: उज्जैन के तराना में शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद बस स्टैंड क्षेत्र में दो समुदायों के बीच फिर तनाव भड़क गया, जिसमें मारपीट, पथराव हुआ और एक बस में आग लगा दी गई; हालात संभालने के लिए एसपी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Ujjain Tarana Violence: प्रदेश के उज्जैन जिले के तराना कस्बे में गुरुवार रात से जारी तनाव शुक्रवार दोपहर को एक बार फिर भड़क उठा। बस स्टैंड क्षेत्र में हुए बवाल के दौरान पथराव और मारपीट की घटनाएं हुईं, साथ ही एक बस को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी बल तैनात किया है और एसपी स्वयं मौके पर पहुंचे हैं।
गुरुवार रात से बिगड़े हालात
तराना में गुरुवार शाम को दो समुदायों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया था। बस स्टैंड पर खड़ी कई बसों में तोड़फोड़ की गई और उपद्रवियों ने पथराव किया। पुलिस ने धारा 144 लागू कर स्थिति संभालने का प्रयास किया, लेकिन तनाव कम नहीं हुआ।
शुक्रवार दोपहर में फिर बवाल
शुक्रवार दोपहर को जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति शांत होने की उम्मीद कर रहे थे, तभी तकिया मोहल्ला क्षेत्र (बस स्टैंड के पास) में 50-60 लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया। दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए, जिसमें मारपीट और पथराव की घटनाएं हुईं। इसी बीच किसी व्यक्ति ने खड़ी एक बस में आग लगा दी। बस में आग लगने की खबर फैलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और हालात एक बार फिर बिगड़ गए।
एसपी मौके पर पहुंचे, शांति की अपील
तनाव बढ़ने पर उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा तुरंत तराना पहुंचे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, जहां बस जलाई गई थी, और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। एसपी अभी भी तराना में मौजूद हैं और पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। इससे पहले एसडीओपी भविष्य भास्कर, एसडीएम बृजेश सक्सेना और तराना थाना प्रभारी रामनारायण भदोरिया स्थिति संभाल रहे थे।
वर्तमान स्थिति
क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। जांच जारी है और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो।
