Ujjain Mahakal Bhasm Aarti: नववर्ष और क्रिसमस अवकाश के दौरान अपेक्षित भारी भीड़ को देखते हुए भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग पूरी तरह बंद कर दी है। यह व्यवस्था 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक लागू रहेगी। 31 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 के बीच करीब 10 लाख श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंच सकते हैं।
Ujjain Mahakal Bhasm Aarti: महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने नववर्ष और क्रिसमस अवकाश के दौरान अपेक्षित भारी भीड़ को देखते हुए भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग पूरी तरह बंद कर दी है। यह व्यवस्था 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक लागू रहेगी।
10 लाख श्रद्धालुओं की आमद का अनुमान
मंदिर प्रशासक ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 के बीच करीब 10 लाख श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंच सकते हैं। भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और सुगम दर्शन के लिए यह कड़ा फैसला लिया गया है।
ऑफलाइन बुकिंग ही एकमात्र विकल्प
इस अवधि में भस्म आरती के लिए कोई ऑनलाइन पास मान्य नहीं होगा। श्रद्धालुओं को एक दिन पहले मंदिर परिसर में पहुंचकर फॉर्म भरना होगा। पास सीमित संख्या में और पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर जारी किए जाएंगे।
बिना पास वालों के लिए चलित भस्म आरती
जिन भक्तों को पास नहीं मिल पाएगा, उनके लिए मंदिर समिति ने विशेष “चलित भस्म आरती” की व्यवस्था की है। इसमें लाइन में लगकर दूर से ही भस्म आरती के दर्शन किए जा सकेंगे।
दर्शन का बदला हुआ रूट
नववर्ष पर सामान्य दर्शन की व्यवस्था भी पूरी तरह बदल दी गई है। श्रद्धालु अब इस क्रम में दर्शन करेंगे-
त्रिवेणी संग्रहालय – महाकाल लोक – मान सरोवर – टनल – गणेश मंडपम (मुख्य दर्शन) – एग्जिट टनल – बछड़ेश्वर गणेश मंदिर के सामने से बाहर निकास।
लड्डू प्रसाद की मात्रा 25% बढ़ाई
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लड्डू प्रसाद की मात्रा बढ़ाई गई है। सामान्य दिनों में 30-40 क्विंटल लड्डू बनते हैं, जबकि नववर्ष के दिनों में प्रतिदिन 50 क्विंटल से अधिक लड्डू तैयार किए जाएंगे।
अतिरिक्त सुविधाएं और सुरक्षा इंतजाम
- जूता स्टैंड की संख्या बढ़ाई गई
- पेयजल और शौचालय की अतिरिक्त व्यवस्था
- बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
- विशेष रूट प्लान और बैरिकेडिंग
मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पहले से योजना बनाकर आएं, समय से पहले ऑफलाइन पास बनवाएं और धैर्य के साथ प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, ताकि बाबा महाकाल के दर्शन बिना किसी असुविधा के हो सकें।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
Facebook: https://www.facebook.com/shabdsanchi
Instagram: https://instagram.com/shabdsanchiofficial
YouTube: https://youtube.com/@ShabdSanchi
Twitter: https://twitter.com/shabdsanchi
