सीधी। एमपी के सीधी जिले में दोस्तों के बीच सिंगरेट पीने को लेकर ऐसा विवाद बढ़ा कि मामला खूनी खेल में बदल गया। घटना में घायल सीधी के सोनाखाड़ गांव निवासी आकाश जैसवाल ने पुलिस को दिए बयान में अरोप लगाए है कि उसका दोस्त रीवा निवासी अभिषेक मिश्रा एवं यस पांडे ने गोली चलाई और गोली उसके हाथ में धस गई है। घटना के बाद वे दोनो भाग गए।
सिंगरेट पीने का विवाद
घायल आकाश ने पुलिस को बताया कि उसके दोनों दोस्त रविवार को रीवा से आए हुए थे और तीनों लोग जंगल में सिंगरेट पीने गए हुए थे। सिंगरेट पीने के दौरान विवाद हो गया और उन्होने फायर कर दिया। आकाश की शिकायत के आधार पर पुलिस एक आरोपी युवक को रीवा से गिरफ्तार कर लिया है। सीधी पुलिस उससे अब घटना को लेकर पूछताछ करेगी। कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र मिश्रा ने स्थानिय मीडिया को बताया कि तीनों युवक आपस में दोस्त है। आकाश ने बताया कि उनके बीच कोई दुश्मनी नही थी और आकाश के बुलावें पर उसके दोनों साथी गए हुए थें। घटना की जांच की जा रही है एक आरोपी को पकड़ लिया गया है और सीधी के कोतवाली में पूछताछ की जाएगी।