Two killed in collision between trucks on Amarpatan bypass: मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास पर सोमवार तड़के दो ट्रकों की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर तत्काल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से दूसरा ट्रक तेज गति से जा घुसा। इस हादसे में ट्रक के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मोहम्मद अरमान ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक स्टेयरिंग में फंस गया था। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक को झपकी लगना माना जा रहा है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।