Baaghi 4 Total Box Office Collection | Tiger की बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका!

Baaghi 4 Box Office Collection

Baaghi 4 Total Box Office Collection In Hindi : Tiger Shroff और Sanjay Dutt की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने Box Office पर पहले दिन ठीक-ठाक शुरुआत की, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट देखी गई। आइए जानते हैं Baaghi 4 के Box Office Collection की ताजा जानकारी।

Baaghi 4 First Day Box Office Collection

Baaghi 4 first day Box Office Collection: Baaghi 4 ने रिलीज के पहले दिन भारत में 12 करोड़ रुपये (Rs 12 Crore) की नेट कमाई की, फिल्म ने हिंदी में 28.32% की औसत ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जिसमें रात के शो में सबसे ज्यादा 37.23% दर्शक देखे गए। हालांकि, यह कलेक्शन बागी 2 (Baaghi 2) (25.1 करोड़ रुपये) और बागी 3 (Baaghi 3) (17.5 करोड़ रुपये) के पहले दिन के कलेक्शन से कम रहा। पहले दिन का प्रदर्शन टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की लोकप्रियता और एक्शन सीक्वेंस की वजह से ठीक रहा, लेकिन Mixed Reviews ने इसकी रफ्तार को प्रभावित किया।

Baaghi 4 Second Day Box Office Collection

Baaghi 4 Second Day Box Office Collection: दूसरे दिन, यानी 6 सितंबर 2025 को, बागी 4 (Baaghi 4) की कमाई में गिरावट देखी गई। फिल्म ने दूसरे दिन 9 करोड़ रुपये (Rs 9 Crore) नेट कमाए, जिससे भारत में दो दिनों का कुल कलेक्शन 21 करोड़ रुपये (Rs 21 Crore) हो गया। 5 सितम्बर को दूसरी फिल्मों जैसे द कॉन्जुरिंग: लास्ट राइट्स (The Conjuring: Last Rites) और लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा (Lokah Chapter 1: Chandra) के साथ इसकी रिलीजिंग की गयी जिसने इसकी कमाई को प्रभावित किया। दूसरे दिन हिंदी ऑक्यूपेंसी 23.79% रही, जिसमें रात के शो में 38.92% दर्शक आए।

Baaghi 4 फिल्म की कहानी और कास्ट

Baaghi 4 cast: बागी 4 (Baaghi 4) में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने रॉनी (Ronnie) का किरदार निभाया है, जो संजय दत्त (Sanjay Dutt) द्वारा निभाए गए चाको (Chaco) के खिलाफ लड़ता है। फिल्म में हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने बॉलीवुड डेब्यू किया है, जो अलीशा (Alisha) की भूमिका में हैं। सोनम बाजवा (Sonam Bajwa), श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade), सौरभ सचदेवा (Saurabh Sachdeva), और उपेंद्र लिमये (Upendra Limaye) भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन ए. हर्ष (A. Harsha) ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने प्रोड्यूस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *