सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली बस स्टैण्ड में ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। जहा देर रात बस में अचानक से भड़की आग ने विकराल रूप ले लिया और बस के अंदर सो रहा क्लीनर हरीश पनिका निवासी छत्तीसगढ़ जिंदा जल गया, जबकि ड्राइवर जाहिद खान, कंडक्टर काशी पटेल ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई है। बताया जा रहा है कि विजय ट्रैवल्स कि यह बस रात लगभग 9 बजे अंबिकापुर से चलकर बैढ़न आई थी। स्थानिय लोगो के अनुसार घटना से पहले, जाहिद, काशी और हरीश ने एक साथ शराब पी थी। हरीश ने बस को धोया, और फिर लगभग 11 बजे, तीनों ने खाना खाने के बाद बस में ही सो गए थें। रात तकरीबन 12 बजे विजय ट्रैवल्स बस में आग लग गई थी। आग उसके पास ही खड़ी सिद्दीकी बस सर्विस की बस में भी फैल गई थी, हांलाकि इस बीच पहुची फायर गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया अन्यथा आग और ज्यादा फैल सकती थी। बस में लगी हुई आग की घटना को लेकर पुलिस अब जांच कर रही है।
ऐसी थी घटना
पुलिस के अनुसार, विजय ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीजी 33-इ-0813 और सिद्दीकी बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी-177पी- 1277 सिंगरौली अंतरराज्यीय बस स्टैंड में खड़ी थीं। विजय ट्रैवल्स की बस में अचानक आग लग गई, और यह आग सिद्दीकी बस तक भी फैल गई। विजय ट्रैवल्स की बस में ड्राइवर जाहिद खान, कंडक्टर काशी पटेल और क्लीनर हरीश पनिका सो रहे थे। आग लगने पर आगे की सीट पर सो रहा कंडेक्टर सामने से कूद गया तो चालक जाहिद बस के पीछे की सीट में सोया हुआ था और वह पीछे के गेट से निकल गया, जबकि क्लीनर हरीश बीच के सीट में सो रहा था और बस में आग पूरी तरह से फैल जाने के कारण क्लीनर बस के अंदर ही फस गया। आग से जल जाने के कारण उसकी बस के अंदर ही मौत हो गई। मृतक क्लीनर की पहचान हरीश पनिका छत्तीसगढ़ में बलरामपुर के वाड्रफ नगर का रहने वाला था। उसका विवाह 2023 में हुआ था।