रीवा में चाकू की नोक पर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

arrest

Two accused of robbery at knife point arrested in Rewa: रीवा के सिटी कोतवाली क्षेत्र में चाकू की नोक पर लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। निपनिया कालिका आईटीआई के पास भिटवा निवासी मान सिंह साकेत को अज्ञात बदमाशों ने घेर लिया।

आरोपियों ने चाकू दिखाकर उनकी बाइक रोकी, फोन-पे के जरिए 5 हजार रुपये ट्रांसफर कराए और जेब से 5 हजार रुपये नकद छीन लिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी जांच के आधार पर दो आरोपियों, नीलकंठ तिवारी और अमित कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने लूट की वारदात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों से बाइक, मोबाइल, चाकू और लूटी गई राशि में से 7 हजार 3 सौ रुपये बरामद किए। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है, और मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *