The film ‘Bhabiji Ghar Par Hain’ releases in 2026: भारतीय टेलीविजन के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शोज में शुमार भाबीजी घर पर हैं अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। जी सिनेमा (Zee Cinema) और जी स्टूडियोज (Zee Studios) द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का टाइटल है भाबीजी घर पर हैं फन ऑन द रन। यह फिल्म 6 फरवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। खास बात ये है कि यह भारतीय टीवी हिस्ट्री में पहली बार होगा जब कोई रनिंग सीरियल सिल्वर स्क्रीन पर उतरेगा।
‘Bhabiji Ghar Par Hain’ लम्बें समय से दर्शकों के दिलों पर कर रहा है राज
पिछले दशक से दर्शकों को हंसाने-हंसाने में माहिर इस शो ने आसिफ शेख (Asif Sheikh) के विभूति जी, रोहिताश गौर (Rohitashv Gour) के तिवारी जी, शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) की अंगूरी भाभी और विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) की अनीता भाभी जैसे आइकॉनिक किरदारों से करोड़ों दिल जीते हैं। अंगूरी भाभी का फेमस डायलॉग “सही पकड़े हैं” और सक्सेना जी की “आई लाइक इट” वाली स्टाइल ने तो हर उम्र के फैंस को लोटपोट कर दिया है।
भोजपुरी कलाकार भी दिखाएंगे ‘Bhabiji Ghar Par Hain’ फिल्म में अपना जलवा
फिल्म में पुराने कलाकारों के साथ हिंदी बेल्ट के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan), मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari) और निरहुआ (Nirhua) भी नजर आएंगे। इनकी एनर्जी और नेचुरल कॉमेडी टाइमिंग इस एडवेंचर को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगी। मेकर्स का दावा है कि फिल्म में ढेर सारी खलबली, बेइंतहा हंसी और लोटपोट मोमेंट्स भरे पड़े होंगे, जो दर्शकों को थिएटर से घर लौटते वक्त भी हंसाते रहेंगे।
मेकर्स ने किया फिल्म ‘Bhabiji Ghar Par Hain’ का ऐलान
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ऐलान किया, जिसमें लिखा- “भाबीजी जो अब तक घर पर थीं, अब बड़े पर्दे पर आएंगी।” पोस्ट के साथ दो फोटोज भी अटैच की गईं, जिसके बाद फैंस एक्साइटेड कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “विभूति जी बड़े पर्दे पर? वाह, क्या बात है!”
