रीवा से कटनी जा रहा ट्रक बना आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

fire on truck

Truck going from Rewa to Katni turns into a ball of fire: मैहर में एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते आग का गोला बन गया। घटना नेशनल हाईवे 30 में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास हुई। ट्रक रीवा से कटनी की ओर जा रहा था, तभी ट्रक में अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गई। आगजनी से ट्रक के आगे का हिस्सा जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया।

स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी। जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। फिलहाल इस घटना के बाद से पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *