रीवा-सतना मार्ग पर ट्रक और डंपर की टक्कर, चालक-खलासी गंभीर रूप से घायल

accident

Truck and dumper collide on Rewa-Satna road: रीवा-सतना मार्ग पर बेला में रोहिया गांव के पास आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक और डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक के चालक रिंकू और खलासी प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को हाइवे एंबुलेंस के जरिए तत्काल संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बताया गया कि दोनों वाहन विपरीत दिशाओं से आ रहे थे और तेज रफ्तार के कारण चालकों ने नियंत्रण खो दिया, जिससे टक्कर हो गई। हाइवे एंबुलेंस के पैरामेडिकल स्टाफ दीपक मिश्रा ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *