Aashiqui 3 : आशिकी 3 से कटा tripti dimri का पत्ता, जाने क्या थी इसके पीछे की वजह?

Aashiqui 3 : भूल भुलैया की बंपर सफलता के बाद कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी आशिकी 3 के साथ दर्शकों को सिनेमाघरों में आने के लिए मजबूर करने वाले थे, लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक यह फिल्म बंद हो गई है। आशिकी को अचानक क्यों बंद कर दिया गया, यह कोई नहीं जानता, लेकिन बॉलीवुड के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो आशिकी सीरीज के निर्माता तृप्ति डिमरी की कास्टिंग से संतुष्ट नहीं थे। तृप्ति डिमरी की छवि एक बोल्ड हीरोइन के तौर पर बनी है और आशिकी 3 के निर्माता एक मासूम लड़की चाहते थे जो उनकी सीरीज में फिट हो सके।

एनिमल की वजह से बनी तृप्ति डिमरी की बोल्ड छवि

फिल्म एनिमल तृप्ति डिमरी के करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है। इस फिल्म से पहले वे अच्छी फिल्में कर रही थीं, लेकिन एनिमल के बाद वे सुपरस्टार बन गईं और हर निर्माता उनसे हाथ मिलाना चाहता है। आशिकी 3 के निर्माताओं ने उन्हें इसी वजह से साइन किया था, लेकिन वे भूल गए कि दर्शक उन्हें एक बोल्ड ब्यूटी के तौर पर स्वीकार करेंगे, जबकि उनकी फिल्म के लिए एक मासूम सी लड़की की जरूरत है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने जूम टीवी को बताया कि फिल्म आशिकी की बेसिक जरूरत एक मासूम लड़की है जो स्क्रीन पर मासूम दिखे। तृप्ति ने हाल ही में जो फिल्में की हैं, उनकी वजह से उन्हें बोल्ड ब्यूटी माना जा रहा है। यही वजह है कि तृप्ति डिमरी आशिकी में फिट नहीं बैठ पाईं और मेकर्स को उनसे नाता तोड़ना पड़ा।

विवादों में घिरी ‘Aashiqui 3’

तृप्ति डिमरी की फिल्म आशिकी 3 इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। डिमरी ने पिछले साल कुछ दिनों के लिए फिल्म की शूटिंग की थी। यह एक मुहूर्त शॉट होना था। डिमरी के फिल्म छोड़ने के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। इस फिल्म को भूषण कुमार और मुकेश भट्ट प्रोड्यूस करने वाले थे, लेकिन प्रोड्यूसर्स के बीच झगड़े के बाद बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई।

अब नए चेहरे की तलाश जारी है। Aashiqui 3

रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति डिमरी और कार्तिक आर्यन के साथ शूटिंग जनवरी के आखिर या फरवरी के पहले हफ्ते में मुंबई में शुरू होगी। त्रिप्ति डिमरी के बाहर होने के बाद लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए कास्टिंग प्रोसेस चल रही है। 2013 में रिलीज हुई आशिकी के दूसरे सीक्वल में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर नजर आए थे।

डारेक्टर अनुराग बसु ने नई फिल्म पर किया काम शुरू।

आशिकी 3 खत्म होने के बाद अनुराग बसु नई फिल्म की ओर बढ़ रहे हैं। अनुराग की ये फिल्म भी एक रोमांटिक ड्रामा होगी। जिसमें वो कार्तिक आर्यन को लेंगे। कार्तिक के अपोजिट कौन सी हसीना होगी, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन एक बात तो तय है कि एनिमल ने जहां त्रिप्ति डिमरी का करियर बनाया है, वहीं उनके हाथ से एक लीजेंडरी फिल्म भी छीन ली है। वैसे आपको कौन सी हसीना आशिकी 3 के लिए फिट लगती है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Read Also : कौन हैं फिल्म Toxic की निर्देशक Geetu Mohandas? 12 साल पहले फिल्म बनाकर जीते थे दो National Awards

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *