Tripti Dimri Boyfriend: बॉलीवुड की बेबीडॉल और एनिमल से पूरे देश का क्रश बनीं तृप्ति धमरी एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई हैं, इस बार चर्चा का कारण है उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियों को बिताने के कारण। जी हां दोस्तों तृप्ति ने हाल ही में अपनी समुद्र किनारे की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। उसके बाद ही उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट(tripti dimri sam merchant) ने भी अपने समुद्र किनारे की कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसके बाद अटकलें लगने लगी कि तृप्ति और सैम साथ में वैकेशन एंजॉय कर रहे हैं।

क्या है सैम मर्चेंट और तृप्ति डिमरी की वेकेशन का सच?(tripti dimri on beach vacation)
आइए जानें कैसे फैली ये आग, तो हुआ यूं कि सबसे पहले तृप्ति ने अपने इंस्टाग्राम (tripti dimri instagram post) में समुद्र किनारे टू पीस बिकनी में बहुत ही सेंसेशनल फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया था “ a moment to just pause” उनके इस स्टीमी अवतार ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी और उसके कुछ समय बाद ही सैम मर्चेंट ने भी अपनी समुद्र किनारे की एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक जोड़ा सेल्फी लेता नज़र आ रहा है। बस इसके बाद तो खबरों के जासूस लग गए दोनों तस्वीरों का बारीकी से निरीक्षण करने में जिससे ये निष्कर्ष निकाला गया कि दोनों फोटो में जो जगह है वो एक ही है । बस इसके बाद तो इंटरनेट पर लोग तृप्ति और सैम के वैकेशन पर चर्चा करने लगें।
क्यों अपने रिश्ते को लेकर चुप हैं तृप्ति?
एनिमल की धमाकेदार सफलता के बाद ही तृप्ति सफलता के रथ पर सवार हैं।।उन्हें एक के बाद एक बड़ी बड़ी फिल्म ऑफर हो रही हैं। उनके कैरियर के साथ साथ उनके फैंस उनकी पर्सनल जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं,लेकिन तृप्ति अपने रिश्तों के बारे में कभी भी बात नहीं करती हैं। उन्होंने सैम मर्चेंट के साथ अपना नाम जोड़े जाने पर कभी कुछ नहीं कहा है।न ही वे इसकी पुष्टि करती हैं और न ही इनकार करती हैं।
और पढ़ें: Bollywood Upcoming Projects: अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर मचेगा बॉक्स ऑफिस पर बवाल
हालांकि तृप्ति चाहे कुछ न बोलें उनके फैंस उनकी तस्वीरों और सैम मर्चेंट की तस्वीरों को साथ जोड़कर ही देख रहे हैं।
फैंस का मानना है किसी बड़े प्रोजेक्ट के शुरू होने से पहले तृप्ति को एक ब्रेक चाहिए था और वो वैकेशन पर निकल गईं उसके बाद सैम मर्चेंट ने उन्हें ज्वाइन किया और दोनों ने साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। फिलहाल तो फैंस तृप्ति के पर्दे पर धमाकेदार वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं। अब देखते हैं एनिमल फिल्म जैसी सफलता तृप्ति कब दोहरा पाती हैं।