Tridhara Cactus Evil Eye Removal Plant: यदि आपके घर में भी बार-बार कलह क्लेश होते हैं या आप अपने घर में नेगेटिव एनर्जी (evil eye protection plant) से परेशान है तो आप अपने घर में एक छोटा सा पौधा लगाकर घर के वातावरण को बदल सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं त्रिधारा कैक्टस के पौधे की। त्रिधारा कैक्टस का पौधा केवल एक सजावटी पौधा नहीं बल्कि एनर्जी प्रोटेक्टर माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार तीन धारा कैक्टस घर में बुरी नजर, नेगेटिव एनर्जी और अशुभ प्रभावों को अंदर आने से रोकता है। इसे हिमालय क्षेत्र में नजर बट्टू का पौधा भी कहा जाता है।

जैसा कि हमने बताया यह पौधा यदि आप अपने घर में लगा लेते हैं तो यह आपके घर की हर प्रकार की बुरी दृष्टि से रक्षा करता है। इस पौधे में घर में पॉजिटिव वाइब्स लाने के पूरे गुण होते हैं क्योंकि यह पौधा आयुर्वेद ,वास्तु शास्त्र और जनश्रुतियों (vastu tips for evil eye removal) के अनुसार एक चमत्कारी पौधा माना जाता है। आज के इस लेख में हम आपको इसी पौधे के विशेष गुणों के बारे में बताएंगे और बताएंगे की कैसे यह घर को बुरी नज़र से बचाता है?
त्रिधारा कैक्टस का पौधा लगाने के लाभ ( benefits of tridhara cactus)
बुराई और नेगेटिव एनर्जी से करता है यह पौधा सुरक्षा: कहा जाता है कि त्रिधारा कैक्टस घर में बुरी नजर के प्रभाव को रोकता है। इसे दरवाजे के पास या खिड़की के किनारे पर रखने से घर में बुरी नजर नहीं आती। कुछ लोग कहते हैं कि इसकी कांटेदार संरचना नेगेटिव एनर्जी को अवशोषित कर लेती है जिसकी वजह से घर में आने वाली नेगेटिव एनर्जी बाहर ही थम जाती है। यह पौधा एक एनर्जी फिल्टर के रूप में काम करता है जिसकी वजह से घर और घर के लोगों को नकारात्मक ऊर्जा से बचाकर रखता है।
और पढ़ें: वास्तु शास्त्र के अनुसार लगाएं भगवान की तस्वीर देखेंगे चमत्कार
रक्षा स्वास्थ और समृद्धि का संकेत है यह पौधा (healing properties of tridhara cactus)
लोक कथाओं की माने तो त्रिधारा कैक्टस में त्रिपक्षीय ऊर्जा होती है। इस पौधे को रक्षा स्वास्थ्य और समृद्धि का पौधा माना जाता है। विदेश में भी इस पौधे को सुपर सेंसरी क्षमता वाला पौधा कहा गया है। मतलब भारतीय आयुर्वेद और वास्तु शास्त्र के साथ-साथ विदेश में भी इस पौधे को एनर्जी हीलर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। कहा जाता है कि इस पौधे को यदि पीसकर सूजन वाली जगह पर लगा लिया तो सूजन में फायदा होता है यहां तक की दर्द से भी मुक्ति मिल जाती है।
साथ ही लोगों का मानना है कि यह पौधा मानसिक अवसाद को भी दूर करता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे की कांटेदार बनावट आपके जीवन शैली में सुधार करती है। इस पौधे की वजह से घर में सकारात्मकता आती है और मानसिक रोग दूर होते हैं। यह पौधा फेंगशुई और ज्योतिष में भी काफी उपयोगी माना जाता है।