Tree fell on car in Satna: सतना शहर के भरहुत नगर में गुरुवार देर रात पृथ्वीराज शोरूम के सामने खड़ी एक कार पर अचानक पेड़ गिर गया। कार में बैंककर्मी दीपक निगम अपनी मां, मौसी, बहू और एक साल के नाती के साथ सवार थे। आसपास मौजूद लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के मुताबिक, बारिश के कारण पेड़ की जड़ कमजोर होने से यह हादसा हुआ। घटना के समय न बारिश थी और न ही तेज हवाएं चल रही थीं। पेड़ गिरने से भरहुत नगर में ट्रैफिक जाम लग गया। सूचना पर नगर निगम की अतिक्रमण शाखा की टीम मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद पेड़ को हटाकर क्षतिग्रस्त कार को निकाला गया। जिसके बाद यातायात बहाल हो पाया .