भोपाल से लखनऊ की यात्रा होगी सुगम, चलाई जाएगी सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन

Bhopal Lucknow Vande Bharat Train News | मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और यूपी की राजधानी लखनऊ जल्द ही सुपरफास्ट ट्रेन से जुड़ने जा रहा है। इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी और उनकी यात्रा सुगम हो सकेगी। जो खबरें आ रही है उसके तहत अक्टूबर माह से भोपाल और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के तहत शुरुआत में सिटिंग वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी, जिसमें चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास की सुविधा होगी। इसके बाद स्लीपर वर्जन की शुरुआत की जा सकती है।

होगे ये लाभ

भोपाल और लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन अगर चालू होती है तो इससे एमपी और यूपी की राजधानी में आने-जाने वाले लोगो की यात्रा सरल हो जाएगी। इससे उनके समय की बचत तो होगी ही, बेहतर यात्रा का अनुभव भी मिलेगा। भोपाल और लखनऊ के बीच अभी तक सीमित ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह अत्याधुनिक सेमी-हाईस्पीड ट्रेन कम समय में लंबी दूरी तय करेगी। दरअसल इस रूट में ट्रेन कंम चलने के कारण अक्सर वेटिंग बनी रहती है। वंदे भारत ट्रेन चलने से यात्रियों को वेटिंग की समस्या से राहत मिलेगी। इतना ही नही कंम समय मे यात्रियों की यात्रा पूरी होगी।

अभी डेट नही है घोषित

भोपाल रेल मंडल के पीआरओं का कहना है कि भोपाल से लखनऊ के बीच ट्रेन चलाए जाने को लेकर अभी डेट तय नही की गई है, जबकि खबर यह आ रही है कि अक्टूबर माह में वंदे भारत ट्रेन चलाई जा सकती है। सिंतबर में ट्रेन का रैक पहुचेगा। जिसके बाद 10 से 15 दिन तक ट्रायल चलेगा। ट्रायल के सफल होने के साथ ही रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद इसका नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। संभावित मार्ग में भोपाल, विदिशा, बीना, झांसी और कानपुर सेंट्रल जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *