Transport posts will be closed in MP: अवैध वसूली और भ्रष्टाचार को लेकर बदनाम हो चुके मध्य प्रदेश के परिवहन चेक पोस्ट को बंद करने के आदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं, अब इनके स्थान पर रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट प्वाइंट्स बनाये जायेंगे। इसके साथ ही रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट मोबाइल यूनिट स्थापित की जायेंगी। जिसके लिए प्रतिनियुक्ति पर होमगार्ड के जवानों को परिवहन विभाग में भेजा जायेगा। बतादें कि परिवहन जाँच चौकी जिसे चेस्क पोस्ट के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल विपक्ष और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशनों द्वारा अवैध वसूली के आरोपों के बाद सरकार ने सभी चेक पोस्ट बंद करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। बैठक में सीएम ने निर्णय लिया गया है कि परिवहन चेक पोस्ट की बजाय अब 45 रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट प्वाइंट्स और 94 रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट मोबाइल यूनिट बनाई जायेंगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद परिवहन विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। नई व्यवस्था के संचालन के लिए होमगार्ड के जवान प्रतिनियुक्ति पर मांगे हैं।
211 होमगार्ड जवान प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे परिवहन विभाग
मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव परिवहन विभाग ने गृह विभाग के मुख्य सचिव को भेजे पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थापित परिवहन चेक पोस्ट बंद किये जाने हैं। अब इनके स्थान पर रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट प्वाइंट्स और रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट मोबाइल यूनिट बनाई जायेंगी। जिसके लिए 211 होमगार्ड की सेवाएं प्रति नियुक्ति पर परिवहन विभाग को चाहिए। परिवहन विभाग ने प्रतिनियुक्ति पर होमगार्ड जवान दिए जाने का अनुरोध किया है।
लंबे समय से लग रहे थे आरोप
बतादें कि मध्य प्रदेश के परिवहन चेक पोस्ट पर अवैध वसूली, भ्रष्टाचार, ड्राइवर-क्लीनर के साथ अभद्रता के आरोप लंबे समय से लग रहे थे। इस बारे में ट्रांसपोर्ट एसोसएशन भी सरकार को पत्र लिखा था। जिसमें परिवहन चौकियों को बंद करने का अनुरोध किया गया था। हाल ही में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने भी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि 9 जुलाई से पहले चेक पोस्ट को बंद नहीं किया गया तो मप्र का परिवहन पूरी तरह ठप हो जायेगा। ट्रासंपोर्ट एसोसियेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी परिवहन जाँच चौकियों के बंद करने का भरोसा दिया था। जिसे पूरा करते हुए उन्होंने परिवहन चौकियां बंद कर उनके स्थान पर नई व्यवस्था लागू करने के आदेश दिए हैं।