रीवा में ऑटो चालकों को यातायात पुलिस ने समझाये पार्किंग के नियम

Traffic police explained parking rules to auto drivers in Rewa

Traffic police explained parking rules to auto drivers in Rewa: रीवा शहर के चौराहों में ऑटो पार्किंग की वजह से लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए यातायात पुलिस ने ऑटो चालकों को पार्किंग के नियम समझाए। इसके लिए कंट्रोल रूम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जहां ऑटो चालकों को पार्किंग के बारे में जानकारियां दी गई। बतादें कि शहर के चौराहों में ऑटो की अव्यवस्थित पार्किंग एक गंभीर समस्या बनी हुई है। सवारी बैठाने और उतारने के लिए ऑटो चालक बीच सड़क में भी वाहन रोक देते हैं, जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन जाती है। नो पार्किंग में ऑटो खड़े करके सवारी भरने की वजह से लोगों को प्रतिदिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए यातायात पुलिस ने यह आयोजन किया। जहां सूबेदार अखिलेश कुशवाहा ने ऑटो चालकों को वाहन चलने के नीयम बताते हुए समझाइश दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *