Toxic Movie Release Date: Yash की Toxic कब रिलीज होगी? डेट पता चल गई

Toxic Film Release Date: कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार, KGF वाले हमारे आपके रॉकी भाई यानी कि यश की अपकमिंग फिल्म (Yash Upcoming Movie) का इंतजार कौन नहीं कर रहा है. यश की अगली फिल्म के बारे में आप नहीं जानते हैं तो हम बता देते हैं। इस फिल्म का नाम है टॉक्सिक (Toxic) यानि घातक और वाकई जब Toxic Teaser आया तो यह दर्शकों को कतई जहर ही लगा मतलब मजा आ गया. अब मेकर्स ने Yash की Toxic फिल्म की रिलीज डेट (Yash Toxic Release Date) अनाउंस कर दी गई है.

KGF Chapter 1 और KGF Chapter 2 में भौकाल दिखाने के बाद Yash अब Toxic फिल्म में अपना जलवा दिखाने वाले हैं. इस फिल्म का पूरा नाम Toxic A Fairy Tale for Grown-Ups है. आइये इस फिल्म की कहानी जानते हैं.

टॉक्सिक फिल्म की कहानी

Toxic Movie Story: ‘टॉक्सिक’ एक पीरियड ड्रामा है, जो ड्रग माफिया की दुनिया की कहानी दिखाएगी। टाइमलाइन 1950 से 1970 के बीच की होगी। यश इसमें एक पावरफुल रोल में नजर आएंगे, और उनका लुक टीजर में पहले ही फैंस को पागल कर चुका है।

Toxic Film Cast: इस फिल्म की कास्ट बहुत बड़ी है, खबर है कि इसमें कई हॉलीवुड एक्टर्स भी नज़र आने वाले हैं जिन्हे सीक्रेट रखा गया है. वैसे इस फिल्म में Yash के अलावा Kiara Advani, Tara Sutaria, Nayantara, Kareena Kapoor, Huma Qureshi, Nawazuddin Siddiqui जैसे कई स्टार्स हैं.

Toxic Film Budget: इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ बताया जा रहा है.

Toxic Film Teaser

Toxic Film Trailer Release Date: N/A

Toxic Film Release Date

पहले यश की टॉक्सिक इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी. लेकिन मेकर्स ने नई रिलीज डेट अनाउंस की है.

https://twitter.com/Toxic_themovie/status/1903413159375081552

Toxic फिल्म अब 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *