Best Stock in Monsoon Season: इस साल तय समय से पहले हर कहीं मानसून पहुँच रहा है, इतना ही नहीं मानसून को लेकर इस बार का अपडेट भी यह है की इस साल बारिश अपने सारे रिकार्ड को ध्वस्त कर देगी इसका असर अभी से नजर भी आ रहा है. लेकिन ये तगड़ी बारिश आपके काम कैसे आ सकती है. इसके लिए आपको पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा क्योंकि ये बारिश आपको घर बैठे पैसा बना कर देगी बस आपको ये स्टॉक खरीदने होंगे.
बारिश में मुनाफा देंगे ये शेयर
मौसम विभाग ने इस बार बारिश का अनुमान तो बताया ही है ऐसे में आप अपने कुछ पैसों को यहाँ निवेश करके कमाई कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Coromandel International Ltd
आपको बताएं कोरोमंडल इंटरनेशनल, जिसे पहले कोरोमंडल फर्टिलाइजर्स के नाम से जाना जाता था, उर्वरक, पोषक तत्व, फसल सुरक्षा और खुदरा व्यापार के क्षेत्र में काम करती है. कोरोमंडल इंटरनेशनल भारत की दूसरी सबसे बड़ी फॉस्फेटिक उर्वरक कंपनी है. इनके 900 से ज़्यादा स्टोर हैं. आगे यह शेयर आपको मोटा मुनाफा देने वाला साबित होगा.
Current Market Share Price= 2408 रुपये है.
UPL Ltd
UPL जिसे पहले यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, यह एक रासायनिक कंपनी है जो कृषि सुरक्षा उत्पादों का विकास और निर्माण करती है. UPL की कर्मचारी रेटिंग 5 में से 4.1 स्टार है. यह कंपनी आपको बेहतरीन मुनाफा कमा कर देगी. UPL Current Market Share Price = 631.25 रुपये है.
Kaveri Seed Company ltd
आपको बता दें कि, कावेरी सीड कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति के कारण इसके शेयरों में लगातार तेजी आई है. गौरतलब है की, बीटी कॉटन, मक्का, मोती बाजरा, सूरजमुखी, ज्वार में कंपनी के प्रमुख संकर, जबकि चावल और सब्जियों में संकर और किस्में दोनों ही बीज बाजार और किसानों के खेतों में सबसे आगे हैं. ऐसे में यह कंपनी भी आपको खूब पैसा बनाकर देगी. इसका Current Market Price 1496 रुपये है.
Mahindra and Mahindra Ltd
Mमहिंद्रा एंड महिंद्रा का नाम तो बच्चा बच्चा जानता है जी हां Monsoon Season आते ही इसके Tractors की विक्री में चार चाँद लग जाते हैं और यह शेयर भागने लग जाता है इसलिए यही मौका है क्योंकि इस बार Monsoon जल्दी आ रहा है तो आप इसके शेयर खरीद के मोटा पैसा बना सकते हैं. इसका Share Price 3073 रुपये है.
Escorts Kubota Ltd
इस कंपनी का काम सुनते ही आप अंदाजा लगा लेंगे की यह कंपनी कितने काम की है जी हां यह Tractor तो बनाती ही है लेकिन यह अन्य कृषि मशीनरी का भी निर्माण करती है आप समझ सकते हैं की Monsoon आते ही किसानों को कृषि से संबंधित ना जाने कितनी मशीनरी चाहिए होती हैं ऐसे में यह एक आपके लिए मुनाफे की मशीन साबित हो सकता है इसका Share Price 3461 रुपये है.
Also Read More : https://shabdsanchi.com/best-large-cap-stocks-to-buy-in-2025/