5 मई का शब्द साँची…..दिन भर के घटनाक्रम पर डालें एक नज़र

Today's news

जानें कौन है अबू बकर? जो कर रहा था हिनहु नेताओं को मारने का प्लान!

आज राज-काज में क्या रहा ख़ास?

बाहुबली में कटप्पा बनें विलन!

YOUTUBER ELVISH YADAV का सिस्टम फिर से हुआ हैंग!

आज खबरों में क्या रहा-

रीवा में बर्बरता से हुई दो हत्याएं

हत्यारे देवर ने सगी भाभी और दो भतीजियों का बेरहमी से गला रेत दिया। बच्चियों के शव बोरी में भरकर तालाब में फेंक दिए। महिला का शव घर में मिला है। यह मामला रीवा जिले के गोविंदगढ़ का है. जहां आरोपी ने शनिवार 4 मई की रात घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। हत्या की सूचना‎ पर एसपी विवेक सिंह, एएसपी अनिल सोनकर, एफएसएल टीम के साथ मौके‎ पर पहुंचे। पुलिस ने एसडीईआरएफ को बुलाया, लेकिन तालाब में फेंकी गई बच्चियों के शव नहीं मिले हैं। रविवार सुबह तालाब में दोबारा सर्च शुरू की गई है। पूरी खबर पढ़ें

हिन्दू नेताओं को मारने का था प्लान; गिरफ्तार हुआ मौलवी

गुजरात की सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार 4 मई को एक मौलवी को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम मौलवी मोहम्मद सोहेल उर्फ अबुबकर तीमोल है. उस पर हिंदू संगठन के नेता, भाजपा नेता और अन्य लोगों की हत्या की साजिश करने का आरोप है। मौलवी द्वारा विश्व सनातन संघ के नेता उपदेश राणा, सुदर्शन टेलीविजन चैनल के मुख्य संपादक सुरेश चव्हाणके, भाजपा के तेलंगाना विधायक राजा सिंह और पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकी देने के लिए पाकिस्तान और नेपाल के अपने लोगों के साथ मिलकर साजिश रची जा रही थी। क्राइम ब्रांच ने मौलवी मोहम्मद सोहेल का फोन भी बरामद किया है। पूरी खबर पढ़ें

कौन हैं विक्य पहाड़े जो पूंछ में हुए आतंकी हमले में हुए शहीद?

रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि सेना को पूंछ के इलाके में आतंकी गतिविधियों की एक लीड मिली थी. जिसके बाद सेना द्वारा मेढर और सुरनकोट के इलाके के बीच बीते कुछ दिनों से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इस तलाशी अभियान के दौरान ही आतंकियों ने कॉन्वॉय पर हमला बोल दिया जिसमे जवाबी कार्यवाही करते हुए 5 जवान बुरे तरह घायल हो गए. जिनमे से एक की जान भी चली गई. सहीद हुए सैनिक का नाम विक्की पहाड़े है. पूरी खबर पढ़ें

बाढ़ ने मचाया ब्राज़ील में हाहाकार

प्रकृति जब अपना भयावह रूप लेती है तब वह किसी भी आयु वर्ग या जाती-धर्म में भेदभाव नहीं करती है. इसके प्रकोप से सब दह-बह जाते हैं. कुछ ऐसा ही मंजर ब्राजील में बना हुआ है. जहाँ भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही मची हुई है. नवीनतम आकड़ों के मुताबिक़ बाढ़ के इस प्रचंड प्रकोप से अब तक 57 लोगों की जान जा चुकी है और हजारो लापता हैं. खोजी दस्ते अपने काम पर लगे हुए हैं. घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है. पूरी खबर पढ़ें

विधायक के पार्टी बदलने पर मध्यप्रदेश में मचा बवाल

लोकसभा चुनाव के तीसरी चरण की मतदान से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक फिर से बड़ा झटका लगा है। सागर जिले के बीना विधानसभ सीट से कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हो गईं हैं। प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने सागर के राहतगढ़ में आयोजित जनसभा में भाजपा की सदस्यता ली। पूरी खबर पढ़ें

बिहार में बढ़ा सियासी पारा

 लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में उठा पटक की सियासत जारी है। इस बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा झटका लगा है। जेडीयू के कद्दावर नेता ने मख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा का पौत्र और पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता नवनीत कुमार झा ने तेजस्वी यादव के हाथों मिली राजद (RJD) सदस्यता की सदस्यता को स्वीकार लिया है। पूरी खबर पढ़ें

आप यहाँ क्लिक करके (शब्द साँची) हमारे बाकी यूट्यूब कंटेंट का भी लाभ उठा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *