Site icon SHABD SANCHI

आज का शब्द साँची…जानिए आज क्या-क्या हुआ?

चीन ताइवान विवाद का इतिहास

अंतरिम जमानत की तिथि बढ़ाने के लिए केजरीवाल ने डाली याचिका

चुनाव परिणाम का शेयर बाजार पर क्या पड़ेगा प्रभाव

अब खबरों को पढ़ें-

गर्मियों में लू से बचने के लिए रोज खाएं ये फल

 इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है। नौतपा भी गर्मी का तापमान बढ़ा रहा है। पारा 45 डिग्री तक पहुँच चुका है, ऐसे में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इतनी गर्मी में घर से दफ्तर या अन्य काम के लिए बाहर जाने पर लू लगने का खतरा है। इस लेख में हम आपको लू से बचने के लिए एक आसान तरीका बताएंगे। लू से खुद को बचाने के लिए आपको रोजाना एक फल खाना है। धूप में शरीर के पानी का लेवल कम हो जाता है। जिससे डीहाइड्रेशन हो जाता है। इसे लू लगना कहते हैं। लेकिन आप सही खानपान और कुछ फलों को खाकर लू की चपेट में आने से बच सकते हैं। पूरी ख़बर पढ़ें

तम्बाकू एड वाले मुकेश की मौत के बाद भी कुछ नहीं बदला

 मेरा नाम मुकेश है। मैंने एक साल गुटखा चबाया। अब मुंह का कैंसर हो गया है। ऑपरेशन होना है। उसके इतना कहते ही स्क्रीन से मुकेश हराने का चेहरा गायब होता है और वॉयस ओवर के जरिए एंकर बताता है कि मुकेश अब इस दुनिया में नहीं रहा। उसकी मौत की तारीख दर्ज होती है -27 अक्टूबर, 2009। फिर स्क्रीन पर आता है – मनुष्य के स्पंज समान फेफड़े हवा सोखने के लिए बने हैं। लेकिन कुछ लोग इसे सिगरेट बीड़ी का धुंआ सोखने के लिए इस्तेमाल करते हैं। एक आम धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के फेफड़े को देखें तो इतनी मात्रा में साल भर में कैंसर पैदा करने वाला टार मिलेगा। ये आपको बीमार, बहुत बीमार करने के लिए काफी है। आपने भी ये दोनों विज्ञापन देखे होंगे। पर नतीजा क्या है? मुकेश हराने की मौत के साल लगभग 9 लाख लोगों की मौत तंबाकू खाने से हुई थी जो 2023 में बढ़ कर 13 लाख 50 हजार हो गई। पूरी ख़बर पढ़ें

कोर्ट की दलीलें सुनकर क्यों रोने लगीं स्वाति मालीवाल?

 स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में सोमवार 27 मई को केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार की जमानत याचिका पर तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हुई। बिभव ने 25 मई को कोर्ट में याचिका लगाई थी। सुनवाई के दौरान स्वाति भी कोर्ट में पहुंची थीं. बिभव के वकील हरिहरन ने सुनवाई के दौरान आरोप लगाया कि सेंसेटिव बॉडी पार्ट्स पर जब चोट के निशान नहीं मिले तो गैर इरादतन हत्या की कोशिश का सवाल ही नहीं उठता है और न ही बिभव का स्वाति को निर्वस्त्र करने का कोई इरादा था। ये चोटें खुद को पहुंचाई जा सकती हैं। बिभव के वकील ने यह भी कहा कि पुराने जमाने में ऐसे आरोप कौरवों पर लगे थे, जिन्होंने द्रौपदी का चीरहरण किया था। स्वाति ने यह FIR 3 दिन बाद पूरी प्लानिंग करके दर्ज कराई थी. पूरी ख़बर पढ़ें

करण जौहर को भा गईं भाभी नंबर 2, दे दिया बड़ा ऑफर

अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म “एनिमल” में भाभी नंबर 2 का किरदार निभाकर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने खूब वाहवाही लूटी थी, भले ही उनकी स्क्रीन टाइमिंग बहुत ही कम थी, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें दर्शकों से जो प्यार मिला, वह हैरान कर देने वाला था। रातों रात वह नेशनल क्रश बन गईं थीं। “एनिमल” फिल्म से तृप्ति डिमरी की किस्मत का ताला ऐसा खुला कि उनके पास एक से एक बड़ी फिल्मों के ऑफर आने लगे, वहीं अब तो उन्हें इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी अपनी फिल्म का हिस्सा बना लिया है, चलिए बताते हैं कि करण जौहर ने अपनी किस फिल्म के लिए भाभी नंबर 2 को साइन किया है। पूरी ख़बर पढ़ें

राजस्थान में पारा 50 पार,गर्मी इतनी की पेड़ से गिरकर मर रहे हैं बन्दर!

तेज़ी से बढ़ती गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है.राजस्थान के फलोदी में शनिवार को पारा 50 डिग्री तक पहुँच गया.भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक साल 2019 के बाद सबसे ज्यादा तापमान इसी साल दर्ज किया गया है.वहीँ मेक्सिको में गर्मी के कारण बंदरों की दुर्लभ प्रजाति दम तोड़ रही है. रेड अलर्ट जारी राजस्थान,गुजरात,पंजाब,हरियाणा,चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक की आशंका जताई गयी है.एक्सपर्ट्स के मुताबिक मई के अंत तक देश के कई राज्यों में गर्मी के कारण स्थिति और भी ज्यादा ख़राब हो सकती है. पूरी ख़बर पढ़ें

Exit mobile version